Hanuman Beniwal Wife Kanika Beniwal: राजस्थान में सात सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने वाला है. 5 सीटों पर चुनाव विधायकों के सांसद बनने और दो सीटों पर विधायकों के निधन के बाद चुनाव कराया जा रहा है. इस उपचुनाव में कांग्रेस अकेले ही चुनावी मैदान में उतरी है. वहीं, बीजेपी भी सभी सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है.
खींवसर से हनुमान बेनीवाल ने पत्नी को दिया टिकट
इन सबके बीच राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने अपनी पत्नी कनिका बेनीवाल को चुनावी मैदान में उतारा है. कनिका खींवसर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रही हैं. 25 अक्टूबर नामांकन की आखिरी तारीख है. खींवसर सीट की बात करें तो हनुमान बेनीवाल ने परंपरा को जारी रखते हुए अपने ही परिवार के सदस्य को इस सीट से टिकट दिया है. एक बार फिर से बेनीवाल ने कनिका को चुनावी मैदान में उतारा है.
RLP की टिकट से चुनावी मैदान में उतरेंगी कनिका बेनीवाल
कनिका बेनीवाल की बात करें तो वह राजस्थान के श्रीगंगानगर की रहने वाली हैं. प्रारंभिक शिक्षा श्रीगंगानगर में करने के बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए उदयपुर चली गई. कनिका के साथ हनुमान बेनीवाल की शादी 9 दिसंबर, 2009 को नागौर में हुई. खींवसर विधानसभा सीट से कनिका अपने राजनीति करियर की शुरुआत करने जा रही है. हनुमान बेनीवाल की बात करें तो उन्हें भाजपा की टिकट से पहली बार 2008 में चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी. बाद में उन्होंने अपनी खुद की पार्टी RLP बना ली.
यह भी पढ़ें- UP By Election: करहल सीट बनी 'हॉट सीट', दामाद और बेटा आमने-सामने
7 सीटों पर होगा उपचुनाव
बता दें कि राजस्थान में सात विधानसभा सीटों झुंझुनू, सलूंबर, देवली-उनियारा, दौसा, रामगढ़, खींवसर और चौरासी में 13 नवंबर को मतदान होगा. वहीं, 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे. 2024 लोकसभा चुनाव में सांसद का चुनाव जीतने के बाद 5 विधायकों ने विधायकी पद से इस्तीफा दे दिया. जिसके बाद से यह सीट खाली है. वहीं, सलंबूर सीट से बीजेपी विधायक अमृतलाल मीणा और रामगढ़ सीट से कांग्रेस विधायक जुबेर खान के निधने के बाद सीट खाली हो गया. राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीटें हैं.