Advertisment

आसमान से बरस रही आग, राजस्थान में हीटवेव से 12 लोगों की मौत...जानें अपने राज्य का हाल

Hot Weather:  राजस्थान में 28 मई तक गर्मी से राहत मिलने क़ी कोई उम्मीद नहीं है और करीब 22 जिलों में हीटवेव का रेड अलर्ट है. ऐसा माना जा रहा है कि इस दौरान कुछ जिलों में तापमान 50 डिग्री तक पहुँच सकता है. उधर नौतपा क़ी आज से शुरुआत हो गई है.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Hot Weather

Hot Weather( Photo Credit : File Pic)

Hot Weather: आज यानि शनिवार से नवतपा शुरू हो गया है और ये सोमवार 3 जून तक रहेगा. सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने के बाद नवतपा शुरू हो जाता है. नवतपा से जुड़ी ज्योतिषीय मान्यताएं हैं. इन दिनों में सूर्य पूरे प्रभाव में होता है और इसी वजह से इन दिनों में गर्मी ज्यादा रहती है. इस समय कोनवतपा के साथ ही रोहिणी का तपना भी कहते हैं. इस क्रम में पूरा राजस्थान इस समय हीटवेव क़ी चपेट में है. बीते दो दिन क़ी बात करें तो सरकारी आंकड़ों में राजस्थान में हीटवेव क़ी जद में आने से 12 मौतें भी हो चुकी है. इस बीच आज से नौतपा क़ी भी शुरुआत हो गई है. यानि वो 9 दिन ज़ब सूरज धरती पर सबसे ज्यादा गर्मी बरसाता है.

Advertisment

22 जिलों में हीटवेव का रेड अलर्ट

राजस्थान में 28 मई तक गर्मी से राहत मिलने क़ी कोई उम्मीद नहीं है और करीब 22 जिलों में हीटवेव का रेड अलर्ट है. ऐसा माना जा रहा है कि इस दौरान कुछ जिलों में तापमान 50 डिग्री तक पहुँच सकता है. उधर नौतपा क़ी आज से शुरुआत हो गई है. आज से सूर्य प्रचंड रूप में दिखाई देता है. इस अवधि को ज्योतिष में नौतपा कहा जाता है. नौतपा 2 जून तक रहेगा. आज सुबह 3 बजे कर 16 मिनट पर सूरज रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर गया है जो 2 जून की सुबह तक रहेगा. ज्योतिषी की मानें तो इस दौरान सूर्य व पृथ्वी के बीच की दूरी इस समय सबसे कम हो जाती है. इसलिए सूर्य सबसे अधिक गर्म दिखाई देता है.

नौतपा के पहले 6 दिनों में भीषण गर्मी रहेगी

Advertisment

रिपोर्ट के अनुसार इस बार रोहिणी नक्षत्र में सूर्य का भ्रमण काल 14 दिनों के लिए है. इस क्रम में इस साल नौतपा के पहले 6 दिनों में भीषण गर्मी रहेगी. वहीं जब नौतपा समापन की ओर होगा तब अंतिम के तीन दिन हवाएं तेज चलेंगी. इसीके साथ कहीं-कहीं बारिश के भी आसार है. इसी के साथ कहीं-कहीं बौछारें भी हो सकती है. नौतपा में जितनी गर्मी बढ़ेगी उतनी ही अच्छी बरसात होगी. नौतपा को लेकर वैज्ञानिक दृष्टिकोण कहता है कि इस दौरान सूर्य की किरणें पृथ्वी पर सीधी पड़ती है. इस वजह से धरती के तापमान में काफी वृद्धि हो जाती है.  नौतपा के समय भीषण गर्मी के कारण मैदानी इलाकों में निम्न दबाव का क्षेत्र बनता है, जिसकी वजह से समुद्र की लहरें आकर्षित होती हैं और इससे अच्छी बरसात होती है. वैज्ञानिक दृष्टिकोण से अगर बात की जाए तो नौतपा होना बेहद जरूरी है.

Source : News Nation Bureau

Hot Weather News Hot Weather news in hindi Rajasthan hot weather Hot Weather in Rajasthan Rajasthan weather update hot weather in delhi Hot weather in india Rajasthan Weather Updates Hot weather
Advertisment
Advertisment