देश इस वक्त कोरोना संकट से जूझ रहा है. 21 दिनों के लॉकडाउन के बावजूद संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढोतरी हो रही है. राजस्थान में भी कोरोना का लोगों पर अपना कहर बरपाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा. यहां अब तक 33 जिलों में से 16 जिलों में कोरोना दस्तक दे चुका है. वहीं रामगंज इलाका देश के हॉट-स्पॉट में शामिल हो गया है और राजस्थान के लिए खतरा बनता जा रहा है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर एक छोटा सा इलाका रामगंज देश का हॉट स्पाट बना कैसे. इसका जवाब है कि एक शख्स की लापरवाही और मेडिकल डिपार्टमेंट की अनदेखी.
दरअसल राजस्थान के रामगंज को देश के हॉट स्पॉट में शामिल कराने वाले ओमान से लौटे एक शख्स की लापरवाही और मेडिकल डिपार्टमेंट की अनदेखी की वजह से जयपुर में संकट पैदा हो गया है. हम आपको बता रहे हैं वो 5 बड़ी खामियां जिनसे जयपुर की मुसीबत बढ़ी गई.
1. शख्स ओमान से 12 मार्च को दिल्ली पहुंचा था. दिल्ली एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग में लापरवाही हुई और उसे जाने दिया गया.
2. सड़क मार्ग से रामगंज पहुंचे इस व्यक्ति और इसके परिजनों ने चिकित्सा विभाग को कोई जानकारी नही दी.
3. 17 मार्च को डॉक्टर्स ने उसे होम क्वारंटाइन करने की हिदायत दी औऱ भूल गए. टीम दुबारा इस तक नही पहुंची.
4. पीड़ित एक हफ्ते तक करीब 150 लोगों से मिला, जबकि मेडिकल विभाग केवल 94 लोगों को ही होम क्वारंटाइन कर पाया.
5 रामगंज में 33 लोग संक्रमित हो चुके हैं. अब स्थिति यह है कि परकोटे में स्क्रीनिंग औऱ टेस्टिंग की रफ्तार नही बढ़ पा रही है। मेडिकल और पुलिस डिपार्टमेंट एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप में उलझा हुआ है
Source : News Nation Bureau