IAS Tina Dabi: 2015 की UPSC टॉपर IAS टीना डाबी इन दिनों एक्शन में नजर आ रही हैं. हाल ही में टीन डाबी को बाड़मेर का जिला कलेक्टर बनाया गया है. जिसके बाद से वह कभी सड़कों पर साफ-सफाई तो कभी अस्पतालों का निरीक्षण करती नजर आ रही हैं. महज कुछ ही दिनों में टीना डाबी ने बाड़मेर के लोगों का दिल जीत लिया है.
टीना डाबी के नेतृत्व में स्पा सेंटर पर छापेमारी
बुधवार को भी टीना डाबी एक स्थानीय स्पा सेंटर पर छापेमारी करने पहुंच गई. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से यह सूचना मिल रही थी कि स्पा सेंटर के नाम पर वहां सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है. जिसके बाद टीना डाबी टीम के साथ स्पा सेंटर पर छापेमारी करने पहुंच गई. इस रेड में 5 महिलाओं समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह छापेमारी नवो बाड़मेर अभियान के दौरान की गई.
यह भी पढ़ें- अब कौन होगा टाटा समूह का वारिस, ये नाम सबसे आगे, चलने लगा उठा-पटक का दौर
7 लोगों को किया गया गिरफ्तार
वहीं, इस मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में बहुत दिनों से यहां स्पा सेंटर के नाम से सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था. जब इसकी जानकारी टीना डाबी को लगी तो उन्होंने प्लानिंग के तहत छापेमारी की. यह छापेमारी नवो बाड़मेर अभियान के तहत की गई. जब छापेमारी के लिए टीना डाबी पहुंची तो स्पा संचालक उन्हें देखकर भागने की कोशिश करने लगा. जिसके बाद आईएएस को शक हुआ और वह स्पा सेंटर में घुस गए. जैसे ही अधिकारी स्पा सेंटर में घुसे तो संचालक ने घबरा कर दरवाजा बंद कर दिया. जिसके बाद दरवाजा को तोड़कर स्पा सेंटर के अंदर अधिकारी घुसे और उन्होंने 5 लड़कियों के साथ ही 2 लड़कों को गिरफ्तार किया.
एक्शन में आईएसएस टीना डाबी
यह स्पा सेंटर बाड़मेर शहर के नेशनल हाईवे 68 पर चलाया जा रहा था. वहीं, जिला कलेक्टर ने स्पा सेंटर पर पुलिस टीम को बुलाया और फिर कार्रवाई के निर्देश दे दिए. जिसके बाद पुलिस स्पा सेंटर पर पकड़े गए युवक-युवतियों को हिरासत में लेकर चले गए. जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. कुछ दिनों पहले टीना डाबी सरकारी अस्पताल भी निरीक्षण के लिए पहुंची थी, जहां उन्होंने हाजरी लगाकर गायब डॉक्टरों पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे. उन्हें शिकायत मिली थी कि सदर अस्पताल के डॉक्टर हाजिरी लगाकर अपने निजी क्लिनिक पर चले जाते हैं.