Rajasthan: राजस्थान सरकार ने पौधारोपण को लेकर नई मुहिम शुरू की है. 7 अगस्त को हरियाली तीज पर राजस्थान सरकार ने प्रदेश में करोड़ों पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया है. इससे ना सिर्फ पर्यावरण को बेहतर बनाया जा सकेगा, बल्कि इससे दुनिया में हो रहे ग्लोबल वार्मिंग को भी रोकने की पहल की गई है. वहीं, सरकार के इस पहल पर विपक्ष ने सवाल खड़े कर दिए हैं. राजस्थान सरकार की इस अनोखी पहल ने आम लोगों को पौधे लगाने का टारगेट दिया है, जो विपक्ष को हजम नहीं हो रहा है. राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि अगर आप बाइक चलाते हैं तो आप 5 पौधे लगाने का लक्ष्य रखें. अगर आप कार चलाते हैं तो 10 पौधे लगाए और अगर आप ट्रक चलाते हैं तो 20 पौधे लगाने पड़ेंगे. वहीं, अगर आपके घर पर एसी है तो 50 पौधे लगाने पड़ेंगे.
घर में एसी है तो लगाने पड़ेंगे 50 पेड़
मदन सिंह दिलावर ने यह अपील पर्यावरण को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए की है. वहीं, दिलावर के इस बयान के बाद कांग्रेस विधायक रफीक खान ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. रफीक खान ने कहा कि प्रदेश में कोई भी मंत्री भी विभाग के बारे में बयान दे रहा है. शिक्षा मंत्री पौधारोपण पर बयान दे रहे हैं. उन्होंने बाइक, कार चालकों और घरों में एसी लगाने वाले लोगों से 50 पेड़ लगाने की जो अपील की है, वह बेतुका है. साथ ही यह भी कहा कि शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में 1 करोड़ पेड़ लगाए जाएंगे और उसकी देखरेख 50 हजार कर्मचारी करेंगे. यह बातें सिर्फ बयानों में ही होती है. असल में ऐसा नहीं होता है.
यह भी पढ़ें- Bihar:'लेडी सिंघम' के नाम से मशहूर IPS काम्या मिश्रा ने दिया इस्तीफा, जानिए वजह
मदन दिलावर के बयान पर विपक्ष ने किया पलटवार
फिलहाल सरकार ने तो यह भी नहीं बताया है कि वह किस तरह से अपने इस पहल को शुरू करने जा रही है. सरकार जो मुफ्त में पेड़ दिए जाने की बात कह रहे हैं, वह अभी तक जमीनी हकीकत पर नजर नहीं आ रहा है. विधायक रफीक खान के अलावा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भी मदन दिलावर के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं उनके बयान पर जवाब देना उचित नहीं समझता हूं. जब बारिश का मौसम जाने वाला है तो सरकार को पेड़ लगाने की याद आ रही है.