गहलोत कैबिनेट का अहम फैसला, भामाशाह कार्ड बन्द, अब जनाधार कार्ड योजना होगी लागू

कैबिनेट बैठक के बाद सूचना जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार का 17 दिसंबर 2019 को एक वर्ष पूरा हो रहा है

author-image
Sushil Kumar
New Update
गहलोत कैबिनेट का अहम फैसला, भामाशाह कार्ड बन्द, अब जनाधार कार्ड योजना होगी लागू

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

Advertisment

गहलोत कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक में 1 अप्रैल 2020 से पूरे प्रदेश में जनाधार कार्ड योजना लागू करने पर मुहर लग गई. अब भामाशाह कार्ड 31 मार्च 2020 तक ही मान्य होगा. कैबिनेट बैठक के बाद सूचना जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार का 17 दिसंबर 2019 को एक वर्ष पूरा हो रहा है. इसके लिए कार्यक्रमों की रूपरेखा को भी कैबिनेट और मंत्रिपरिषद में अंतिम रूप दिया गया.

यह भी पढ़ें- Citizenship Amendment Bill: राज्यसभा से भी नागरिकता संशोधन बिल पास, पक्ष में 125 और विपक्ष में 99 वोट पड़े

उन्होंने बताया कि 17 से 19 दिसंबर तक तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होगी. 17 दिसंबर को निरोगी राजस्थान के नारे को लेकर रन फोर निरोगी राजस्थान का आयोजन होगा. इसी दिन 1 वर्ष फैसले अनेक नाम से 17 विभागों की 40 स्टालों के जरिये प्रदर्शनी का आयोजन होगा. साथ ही विद्याधर नगर स्टेडियम में किसान सम्मेलन का आयोजन होगा. डॉ रघु शर्मा ने बताया कि 18 दिसंबर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जनता क्लीनिक के पायलेट प्रोजेक्ट का जगतपुरा की वाल्मिकी बस्ती में शुभारंभ करेंगे. साथ ही जनाधार कार्ड योजना का शुभारंभ भी होगा. इस जनाधार कार्ड के साथ व्यक्ति के हेल्थ कार्ड भी लागू करने की योजना राज्य सरकार की है.

यह भी पढ़ें- राज्यसभा से भी नागरिकता संशोधन बिल पास, PM मोदी ने बताया ऐतिहासिक दिन

साथ ही बाकी बचे तीन जिलों राजसमंद, जालोर और प्रतापगढ़ में भी सरकारी मेडिकल कॉलेज खोलने के पीपीआर बनाने के निर्देश मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिए है. उन्होंने कहा कि इसके बाद राजस्थान देश का पहला राज्य होगा, जिसके सभी 33 जिला मुख्यालयों पर सरकारी मेडिकल कॉलेज होगा. सूचना जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि 19 दिसंबर को एमएसएमई सम्मेलन होगा. इसके बाद 19, 20 और 21 को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर राज्य सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों को लेकर प्रदर्शनी लगाई जायेगी.

Source : लाल सिंह फौजदार

rajasthan Ashok Gehlot Raghu Sharma Gehlot Cabinet
Advertisment
Advertisment
Advertisment