जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने POK को लेकर की भविष्यवाणी, पाकिस्तान को लेकर भी दिया बड़ा बयान

जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने जयपुर में श्रीराम कथा के दौरान कश्मीर, धारा 370 और पाकिस्तान का जिक्र करते हुए कहा कि अब धारा 370 की बात करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि बहुत जल्द पाक अधिकृत कश्मीर भी भारत का हिस्सा बनेगा.

author-image
Garima Sharma
एडिट
New Update
Jagadguru Rambhadracharya on Kashmir

जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने POK को लेकर की भविष्यवाणी, पाकिस्तान को लेकर भी दिया बड़ा बयान

Advertisment

रविवार को जयपुर में आयोजित श्रीराम कथा के दौरान, जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कश्मीर और पाकिस्तान के संदर्भ में एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और इसे कभी भी देश से अलग नहीं किया जा सकता. इसके साथ ही, उन्होंने कश्मीर को भारत का सिरमौर बताते हुए भारत माता की चिंता को समाप्त करने का विश्वास दिलाया. उनका यह बयान देश की अखंडता और संप्रभुता की पुष्टि करने वाला था, जो भारतीयों के लिए गर्व का कारण बन गया.

जगद्गुरु रामभद्राचार्य का बयान

रामभद्राचार्य ने कहा, "कश्मीर हमारा है और यह भारत का अभिन्न हिस्सा है. कश्मीर भारत का सिरमौर है." उनके अनुसार, कश्मीर के किसी भी हिस्से को देश से अलग करने की कोई भी कोशिश असफल रहेगी. उन्होंने यह भी कहा कि जब तक उनका त्रिदंड रहेगा, तब तक भारत की ओर कोई भी कुदृष्टि रखने वालों को सजा दी जाएगी. यह बयान भारत के राष्ट्रवाद और एकता को प्रकट करता है, जिसमें कश्मीर के साथ होने वाली किसी भी संभावित साजिश का विरोध किया गया है.

देश के पहले प्रधानमंत्री पर टिप्पणी

बिना नाम लिए, रामभद्राचार्य ने पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि "हमारे देश का दुर्भाग्य देखिए कि पहले प्रधानमंत्री ने देश को बांटने का काम किया." उनका यह बयान उस समय के विभाजन के संदर्भ में था, जब कश्मीर का आधा हिस्सा पाकिस्तान को दे दिया गया और शेष हिस्से पर धारा 370 लागू की गई. उनके अनुसार, कश्मीर को पाकिस्तान से मुक्त करने और उसे भारत का अभिन्न हिस्सा बनाने का कार्य अब भारत के नेतृत्व को करना होगा.

शंकराचार्य के बयान का विरोध

रामभद्राचार्य ने कश्मीर में धारा 370 को फिर से लागू करने की बात करने वाले शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के बयान पर भी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग शंकराचार्य कहलाने के योग्य नहीं हैं जो इस संवेदनशील मामले पर अनावश्यक बयानबाजी करें. रामभद्राचार्य ने कहा कि धारा 370 कोई खिलौना नहीं है, जिसे आसानी से बहाल किया जा सके, और ऐसे बयानों पर ध्यान नहीं देना चाहिए.

कश्मीर में अधिकारों का विस्तार

रामभद्राचार्य ने कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद वहां के नागरिकों को मिले अधिकारों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पहले कश्मीर में कोई भारतीय नागरिक न तो वंदे मातरम कह सकता था और न ही वहां संपत्ति खरीद सकता था. लेकिन अब, धारा 370 हटने के बाद, हर भारतीय नागरिक को कश्मीर में संपत्ति खरीदने का अधिकार मिल चुका है, जो एक ऐतिहासिक कदम है.

पाक अधिकृत कश्मीर की भविष्यवाणी

रामभद्राचार्य ने पाकिस्तान को लेकर भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, "कुछ ही समय में पाक अधिकृत कश्मीर भी हमारा होगा. वह दिन दूर नहीं जब पाकिस्तान का नाम विश्व के नक्शे से मिट जाएगा." उनका यह बयान पाकिस्तान के प्रति भारत की दृढ़ता और संकल्प को प्रकट करता है. यह उनके विश्वास का प्रतीक था कि एक दिन पूरा कश्मीर भारत का हिस्सा बनेगा और पाकिस्तान का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा.

समारोह में मौजूद डिप्टी सीएम दिया कुमारी

रामकथा के इस आयोजन में राजस्थान की डिप्टी सीएम, दिया कुमारी भी उपस्थित रहीं. उन्होंने रामभद्राचार्य से आशीर्वाद लिया और उनके विचारों को सराहा. यह आयोजन दिया कुमारी के विधानसभा क्षेत्र में हो रहा था, जो इस क्षेत्र में धार्मिक और सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण था.

Jagadguru Rambhadracharya jagadguru rambhadracharya on POK jagadguru rambhadracharya Statement jagadguru rambhadracharya pakistan Jagadguru Rambhadracharya on Kashmir
Advertisment
Advertisment
Advertisment