Advertisment

Jaipur 297th foundation day: जयपुर को इस शख्स ने पहली बार कहा था 'पिंकसिटी', दिलचस्प है कहानी

Jaipur 297th Foundation Day: जयपुर शहर को सवाई जयसिंह द्वितीय ने बसाया था. इस शहर को पिंकसिटी के नाम से भी जाना जाता है. शहर का नाम पिंकसिटी पड़ने की कहानी काफी दिलचस्प है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
jaipur foundation day

जयपुर को इस शख्स ने पहली बार कहा था 'पिंकसिटी

Advertisment

Jaipur 297th Foundation Day: पिंकसिटी के नाम से देश-दुनिया में फेमस जयपुर सिटी का आज 297 वां स्थापना दिवस है. अपनी खूबसूरती और समृद्ध भवन निर्माण, संस्कृति और एतिहासिक महत्व की वजह से पिंकसिटी यूनेस्को की विश्व धरोहर में भी शामिल है. जयपुर शहर को 18 नवंबर, 1727 में सवाई जयसिंह द्वितीय ने बसाया था. जयसिंह के नाम पर ही सिटी का नाम जयपुर पड़ा. 

जयपुर का 297वां स्थापना दिवस

पिंकसिटी के अलावा जयपुर को छोटी काशी, हेरिटेज सिटी के नाम से भी जाना जाता है. बहुत कम लोग जानते हैं कि जयपुर को सूर्य के सात घोड़ों पर आधारित 7 दरवाजों और परकोटों के बीच सोच समझकर बसाया गया है. इसी दरवाजे में एक का नाम कृष्ण पाल रखा गया था, जिसे आज अजमेरी गेट के नाम से जानते हैं. 

यह भी पढ़ें- 18 माह के DA -एरियर को लेकर सरकार का बड़ा फैसला! इस दिन होगा खाते में क्रेडिट, खुशी से नाचने लगे करोड़ों कर्मचारी

7 दरवाजों के बीच में बसा है जयपुर

बता दें कि जयपुर अपनी संस्कृति और ऐतिहासिक धरोहर के अलावा स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए भी जाना जाता है. पिंकसिटी के नाम से जाने जाना वाले शहर को गुलाबी शहर क्यों कहते हैं. क्या आप यह जानते हैं? जयपुर शहर को बसाने वाले राजा जयसिंह ने सोचा था कि क्यों ना पूरे शहर को एक रंग से रंगा जाए.

यह भी पढ़ें- सुबह-सुबह सोने के दाम हुए धड़ाम, शादियों में खरीद लो सबसे सस्ता गोल्ड

प्रिंस अल्बर्ट ने दिया पिंकसिटी का नाम

जिसके बाद पूरे शहर को पिंक कलर से रंग दिया गया था. जिसके बाद जब प्रिंस अल्बर्ट जयपुर पहुंचे और पूरे शहर को पिंक कलर से रंगा देखा तो उन्होंने इसे पिंक सिटी का नाम दे दिया. तब से जयपुर को पिंक सिटी भी कहा जाने लगा. 

जयपुर पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय

बता दें कि जयपुर के 297वां स्थापना दिवस पर शहर को रामराज्य की थीम पर सेलिब्रेट किया जा रहा है. जयपुर में पर्यटक सालोंभर घूमने के लिए आते हैं. देश-विदेश से लोग यहां ऐतिहासिक इमारतों को देखने के लिए आते हैं. जयपुर में हवा महल, सिटी पैलेस, जल महल, आमेर का किला, नाहरगढ़ किला, जयगढ़ किला, जंतर मंतर और रामबाग पैलेस पर्यटकों के बीच मुख्य आकर्षक का केंद्र है.

Rajasthan News Jaipur News Rajasthan News hindi Jaipur News Hindi Jaipur 297th foundation day
Advertisment
Advertisment
Advertisment