जयपुर एयरपोर्ट पर SpiceJet की महिला स्टाफ द्वारा एक CISF जवान को थप्पड़ मारने के मामले में नया खुलासा हुआ है. गिरफ्तार स्पाइसजेट महिला स्टाफ ने गुरुवार को कहा कि, उसके साथ यौन उत्पीड़न किया गया था, जिसके कारण उसे उसे थप्पड़ मारने के लिए मजबूर होना पड़ा. एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए महिला ने कहा कि, “मैं एक ही समय पर ड्यूटी के लिए रिपोर्ट करती हूं. हर दिन की तरह 11 जुलाई की सुबह 4:30 बजे मैं अपना काम कर रही थी, तभी ASI गिरिराज प्रसाद आए और बोले, 'हमें भी अपनी सेवा-पानी का मौका दो'
इसके बाद, स्पाइसजेट महिला स्टाफ ने तलाशी के लिए एक महिला कांस्टेबल को बुलाने के लिए कहा, तो CISF जवान ने कहा कि, 'एक रात रुकने का क्या लोगी.' इसके बाद स्टाफ सदस्य ने कहा कि, 'मेरी बात सुनो, तुम्हें बेहतर महसूस होगा. आपका काम जल्दी हो जाएगा.'
इसपर महिला स्टाफ ने कहा कि, वह उसके खिलास पुलिस में शिकायत दर्ज करवाएगी, जिसपर उसने कहा, 'तुम्हारे जैसी बाज़ारू औरत मैंने बहुत देखी है, तुम्हें नौकरी से निकालवा दूंगा.' देखिए महिला का बयान:
गौरतलब है कि, एक वायरल वीडियो में स्पाइसजेट की महिला कर्मचारी को CISF जवान से तीखी बहस के बाद ASI गिरिराज प्रसाद को थप्पड़ मारते हुए दिखाया गया. इसके बाद ASI प्रसाद द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने स्पाइसजेट कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया.
वहीं स्पाइसजेट महिला स्टाफ ने ASI की शिकायत के बारे में बोलते हुए कहा कि, उससे पहले गिरिराज प्रसाद ने उसके खिलाफ शिकायत दर्द करा दी. महिला ने पुलिस के अलावा कहीं ओर शिकायत नहीं की.
सामने आया स्पाइसजेट का बयान
इस घटना के बाद, एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि, “आज, जयपुर हवाई अड्डे पर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी जिसमें स्पाइसजेट की एक महिला सुरक्षा स्टाफ सदस्य और एक पुरुष CISF कर्मी शामिल थे. स्टील गेट पर एक कैटरिंग वाहन को एस्कॉर्ट करते समय, हमारी महिला सुरक्षा स्टाफ सदस्य, जिसके पास भारत के नागरिक उड्डयन सुरक्षा नियामक ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) द्वारा जारी वैध हवाईअड्डा प्रवेश पास था, को अनुचित और अस्वीकार्य भाषा का सामना करना पड़ा. सीआईएसएफ कर्मियों ने उसे अपने घर पर ड्यूटी के घंटों के बाद आने और मिलने के लिए कहा. स्पाइसजेट अपनी महिला कर्मचारी के खिलाफ यौन उत्पीड़न के इस गंभीर मामले में तत्काल कानूनी कार्रवाई कर रही है और स्थानीय पुलिस से संपर्क किया है. हम अपने कर्मचारी के साथ मजबूती से खड़े हैं और उसे पूर्ण समर्थन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.''
Source : News Nation Bureau