Jaipur: सड़क पर जलभराव होने से नाराज डिप्टी सीएम, अधिकारियों को लगाई जमकर लताड़

Jaipur News: दीया कुमारी ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि मानसून के चलते होने वाली जलनिकासी की समस्याओं को तत्काल प्रभाव से हल किया जाए. उन्होंने कहा कि फिलहाल के लिए जरूरी टेंपरेरी समाधान किए जाएं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Jaipur News: दीया कुमारी ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि मानसून के चलते होने वाली जलनिकासी की समस्याओं को तत्काल प्रभाव से हल किया जाए. उन्होंने कहा कि फिलहाल के लिए जरूरी टेंपरेरी समाधान किए जाएं.

Jaipur: राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी गुरुवार को अपने विधानसभा क्षेत्र विद्याधर नगर के दौरे पर पहुंचीं. यहां उन्होंने इलाके में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और जनता की समस्याओं को ध्यान से सुना. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़कों पर हो रहे जलजमाव और ट्रैफिक जाम की स्थिति को लेकर गंभीर चिंता जताई और अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की.

दिए ये निर्देश

Advertisment

दीया कुमारी ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि मानसून के चलते होने वाली जलनिकासी की समस्याओं को तत्काल प्रभाव से हल किया जाए. उन्होंने कहा कि फिलहाल के लिए जरूरी टेंपरेरी समाधान किए जाएं और साथ ही स्थायी समाधान की योजना पर भी तेजी से काम शुरू किया जाए.

उन्होंने कहा, '14 नंबर रोड पर जलभराव की समस्या लगातार बनी रहती है. मैं खुद इस क्षेत्र में जाकर स्थिति का जायजा ले चुकी हूं. अभी तक 50 से 70 प्रतिशत समस्याओं का समाधान किया जा चुका है और हम जल्द ही 100 प्रतिशत समाधान भी निकाल लेंगे.'

जनता की समस्याओं को रखा जाए सर्वोपरि

दीया कुमारी ने डबल इंजन की सरकार की ताकत का जिक्र करते हुए कहा, 'अब केंद्र और राज्य दोनों जगह हमारी ही सरकार है, जिससे विकास कार्यों में किसी भी तरह की अड़चन नहीं आएगी. हम पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ जनता की समस्याओं को हल करने का प्रयास कर रहे हैं.'

अधिकारियों को देनी होगी रिपोर्ट

उन्होंने स्थानीय लोगों से संवाद करते हुए कहा कि सभी विभाग मिलकर काम करेंगे तो निश्चित रूप से क्षेत्र की समस्याओं का पूर्ण समाधान संभव है. दीया कुमारी ने यह भी कहा कि विकास कार्यों की प्रगति पर लगातार नजर रखी जाएगी और समय-समय पर निरीक्षण कर अधिकारियों से रिपोर्ट भी ली जाएगी.

इस मौके पर स्थानीय पार्षद, अधिकारी और भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. उपमुख्यमंत्री का दौरा जनता के बीच सकारात्मक संदेश देने वाला रहा, जिससे स्थानीय लोगों को यह उम्मीद जगी है कि उनके क्षेत्र की समस्याएं अब जल्दी ही दूर होंगी.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: 'काशी अंकल ने पापा का मुंह दबाया', 9 साल का मासूम बना कत्ल का चश्मदीद, सामने आई पत्नी की बेवफाई

यह भी पढ़ें: Jaipur: पायलट राजवीर पंचतत्व में विलीन, पत्नी कर्नल दीपिका ने दी अंतिम विदाई, देखने वालों के छलक पड़े आंसू

state News in Hindi state news Rajasthan News rajasthan news in hindi Jaipur News Jaipur News Hindi Diya kumari
Advertisment