जयपुर में भी दिल्ली जैसा हादसा पेश आया है.. यहां बेसमेंट में पानी भरने से तीन लोगों की मौत हो गई है. दरअसल, जयपुर में भारी बारिश के बाद ये घटना हुई है. जानकारी के मुताबिक एक मकान की दीवार टूटने की वजह से दूसरे मकान के बेसमेंट में पानी भर गया. इस हादसे में एक 4 साल की बच्ची, 19 साल की लड़की और 22 साल के लड़के की मौत हो गई. इस वक्त घर में मातम पसरा हुआ है.
गौरतलब है कि, हादसे में मृत बच्ची की मां ने बताया कि, बेसमेंट में पानी भरने के बाद बच्ची को बचाने की तमाम कोशिशें की, बावजूद इसके वो नहीं निकाल पाए.. इसके बाद ही घर में पानी घुसने की वजह से दो लोगों की मौत हो गई.
मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे के बाद भी कई घंटों तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. हालांकि इस बात की पुष्टि थी कि, बेसमेंट में बंद लोगों को बचाना मुमकिन नहीं था, हालांकि प्रशासन ने पूर जोर कोशिश की.
अबतक मालूम चला है कि, मृतक मूल रूप से बिहार के थे, उनका परिवार काम के सिलसिल में जयपुर आया था. लंबे वक्त से वह यहीं रहते थे.
कैसे हुआ हादसा?
अबतक मिली जानकारी के मुताबिक, जिस घर में ये हादसा पेश आया है, वहां पानी भर गया और दीवार टूट गई, इसके बाद दूसरे घर के बेसमेंट में पानी भर गया, जिसके चलते तीन लोग उसमें डूब गए और मर गए.