राजस्थान के जयपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां खोह नागोरियान थाना इलाके में गुरुवार को एक कार में 5 साल के मासूम बच्चे का शव मिला है. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना के मुताबिक लापता मासूम बच्चे का शव घर से 200 मीटर दूर खड़ी गाड़ी में बरामद हुआ है.
एफएसएल टीम मौके पर पहुंची
कार में बच्चे का शव मिलते ही लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद खोह नागोरियान थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलवाकर सबूत जुटाए. मामले की जानकारी मिलते ही डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम और एसीपी मालवीय नगर आदित्य पूनिया समेत पुलिस के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए.
क्या है पूरी घटना
डीसीपी ईस्ट तेजस्विनी गौतम ने बताया कि खोह नागोरियान थाने के लूनियावास इलाके में 5 साल के बच्चे के लापता होने की रिपोर्ट परिजनों ने पुलिस को दी थी. बच्चा अल्फेज बुधवार को घर से लापता हो गया था. परिजनों ने बच्चे को काफी तलाश किया, लेकिन बच्चा कहीं पर भी नहीं मिला. इसके बाद थाने में रिपोर्ट दी गई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बच्चे की तलाश के लिए स्पेशल टीमों का गठन किया. विभिन्न इलाकों में बच्चे की सर्चिंग शुरू कर दी गई.
गाड़ी के अंदर बंद मिली मासूम की लाश
बच्चे के घर से करीब 200 मीटर दूर गुरुवार को एक खड़ी कार में लापता बच्चे का शव बरामद हुआ है. एक व्यक्ति को कार के अंदर बच्चा मृत अवस्था में नजर आया. कार के लॉक बंद थे. पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद खोह नागोरियान थाना पुलिस मौके पर पहुंची. एफएसएल टीम को मौके पर बुलवाकर साक्ष्य जुटाए गए. पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया.
सीसीटीवी में दिखी कुछ ऐसी तस्वीर
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो अल्फेज दोपहर में अकेला ही घटनास्थल की ओर जाता हुआ दिखाई दिया, लेकिन उसके बाद वहां से वापस आता हुआ नजर नहीं आया. 5 साल का मासूम खुद कार का दरवाजा खोल उसके अंदर घुसा और अंदर ही फंस गया या फिर किसी वारदात का शिकार हुआ. इस सवाल का जवाब पुलिस भी ढूंढ रही है. हालांकि, बच्चे के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं.