राजसमंद सांसद दिया कुमारी ने तबलीगी जमात पर बोला हमला, कहा- सरकार उठाए गंभीर कदम

दिल्ली के मरकज इमारत से निकले तबलीगी जमातियों की इन हरकतों को लेकर जयपुर रॉयल फैमिली की मेंबर और सांसद दिया कुमारी ने हमला बोला है.

author-image
Ravindra Singh
New Update
diya kumari

सांसद दिया कुमारी( Photo Credit : फाइल)

Advertisment

देश सहित राजस्थान प्रदेश में भी कोरोनावायरस (Corona Virus) का कोहराम लगातार बढ़ता जा रहा है. यह आंकड़ा तबलीगी जमात (Tablighi Jamaat) के कारण तेजी से बढ़ रहा है. लगातार आंकड़े बढ़ रहे हैं. वहीं आपको बता दें कि तबलीगी जमात के कोरोना संक्रमित लोगों की शिकायतें सामने आ रही हैं. यही नहीं तबलीगी जमात के लोग अभी भी राजस्थान के कई हिस्सों में छुपे हुए हैं. ये जमाती लगातार अपनी पहचान छुपाकर रह रहे हैं. दिल्ली के मरकज इमारत से निकले तबलीगी जमातियों की इन हरकतों को लेकर जयपुर रॉयल फैमिली की मेंबर और सांसद दिया कुमारी ने हमला बोला है.

हमारे सहयोगी चैनल न्यूज नेशन से बातचीत करते हुए दिया कुमारी ने कहा कि तबलीगी जमात के लोग लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बावजूद इस बात को देशवासियों से छुपा रहे हैं जिसकी वजह से इस वायरस का संक्रमण पूरे देश में बढ़ता ही जा रहा है. उन्होंने जमातियों पर हमला बोलते हुए उन्हें देशद्रोही तक करार दिया है. दिया कुमारी ने कहा कि यह कार्यक्रम दिल्ली में तो होना ही नहीं चाहिए थे. जब ऐसा कार्यक्रम दिल्ली में आयोजित किया गया तो वहां पर देश विदेश से तबलीगी जमात के लोग इकट्ठा हुए और पूरे देश में जाकर इस वायरस का संक्रमण फैला रहे हैं. तबलीगी जमात के लोग देशवासियों के लिए बड़ा खतरा बन चुके हैं सरकार को इन जमातियों पर गंभीर कदम उठाना चाहिए.

पूरे देश में बढ़े कोरोना के मामले  
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया को बताया कि देश में कोरोना वायरस के कहर को रोकने के लिए ऑनलाइन पोर्टल की लांचिंग की जा रही है. देश में कोरोना से जंग के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है. सरकार कोरोना वायरस से देशवासियों को बचाने के लिए विशेष अस्पतालों और सेंटरों का निर्माण करवा रही है. पूरे देश के सभी जिलों में कोरोना से बचने का उपाय जारी है. पिछले 24 घंटों में देश से कोरोना वायरस के 773 नए मामले सामने आए हैं. जबकि कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक देश के 149 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है वहीं 402 लोग इस वायरस से संक्रमित होने के बाद भी मौत को शिकस्त देकर अपने घरों को वापस लौटे हैं.

यह भी पढ़ें-पूरी दुनिया में जारी है कोविड-19 का कहर, इटली में कोरोना वायरस के 135,586 पॉजिटिव मामले

PM मोदी ने लॉकडाउन बढ़ाने के दिए संकेत
कोरोना वायरस (Corona Virus) को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एक बार फिर देश में लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ाने के संकेत दिए हैं. सूत्रों का कहना है कि राजनीतिक दलों की बैठक में किसी नेता ने भी लॉकडाउन हटाने के लिए नहीं कहा है. बीजद नेता पिनाकी मिश्रा ने प्रधानमंत्री के साथ हुई बैठक के बाद कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट किया कि 14 अप्रैल को एक साथ लॉकडाउन नहीं हटेगा.

यह भी पढ़ें-24 घंटों में बढ़ा कोरोना का कहर, 773 नए मामलों के साथ कुल संख्या 5194 पहुंची, 149 की मौत

सरकार बढ़ा सकती है लॉक डाउन- अधीर रंजन चौधरी
पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बैठक के बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार 14 अप्रैल के बाद भी लॉकडाउन कायम रख सकती है. वहीं, एक्सपर्ट कमेटी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुझाव दिया है की लॉकडाउन को आगे बढ़ाया जाना चाहिए. बताया जा रहा है कि देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को लेकर फिर लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला लिया जा सकता है.

covid-19 corona-virus coronavirus tablighi jamaat Corona Havoc Diya Kumari attack on Tablighi-jamaat
Advertisment
Advertisment
Advertisment