/newsnation/media/media_files/2025/03/01/WkrCHs7fCO9CGUC1lbZQ.jpg)
Rajasthan Jaisalmer ACB Action Photograph: (Social)
Jaisalmer News: राजस्थान के जैसलमेर में शनिवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. यहां खेतोलाई पीएचसी की डाटा एंट्री ऑपरेटर दलाल को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी दलाल कपिल बिश्नोई डाटा एंट्री ऑपरेटर का पति बताया जा रहा है. पूरा मामला जैसलमेर जिले के खेतोलाई गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़े क्लेम कार्य की प्रोत्साहन राशि के बिल वेरीफाई करने और भुगतान कराने के बदले रिश्तखोरी से जुड़ी है.
टीए-डीए की राशि के लिए रिश्वत
पुलिस के मुताबिक डाटा एंट्री ऑपरेटर शारदा ने एक आशा सहयोगिनी के टीए-डीए की राशि को स्वीकृत करने के लिए रिश्वत की डिमांड की थी. इस पर एसीबी जैसलमेर इकाई को एक तहरीर मिली थी. परिवादी ने आरोप लगाते हुए बताया कि प्रोत्साहन राशि के बिल वेरीफाई करने और कम्प्यूटर में अपलोड कर बिलों का भुगतान करने के एवज में शारदा विश्नोई की तरफ से 1700 रुपये रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:Bihar Crime News: मोतिहारी में पूत बना कपूत, ईंट से सिर कुचलकर की पिता की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
एसीबी कर रही शारदा की तलाश
मामले की गंभीरता को समझते हुए शिकायत को पहले वेरिफाई कराया गया, जिसमें रिश्वत मांगने की बात सच निकली. इसके बाद शनिवार सुबह ACB के ASP नरपतचंद के नेतृत्व में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पति कपिल विश्नोई (27) को 1700 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया गया. फिलहाल, डाटा एंट्री ऑपरेटर शारदा विश्नोई एसीबी की गिरफ्त से बाहर है, जिसकी तलाश में एसीबी जुटी है.
यह भी पढ़ें:Delhi News: दिल्ली में इन वाहनों पर लगा पेट्रोल-डीजल लेने पर प्रतिबंध, एक अप्रैल से लागू होगा ये नियम
पूछताछ में जुटे अधिकारी
इस मामले को लेकर जैसलमेर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का बयान सामने आया है. उन्होंने बताया कि एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में आरोपी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है. एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें:UP News: आग में खाक हुआ अतीक अहमद का ऑफिस, कभी सजता था यहां दरबार, पुलिस कर रही जांच
यह भी पढ़ें:Mahakumbh 2025: महाकुंभ नहीं जा सके तो कोई बात नहीं, योगी सरकार घर-घर पहुंचाएगी गंगाजल