जैसलमेर: जमीन से निकल रही आग की लपटें, रहस्य का पता लगाएंगे तकनीकी विशेषज्ञ

प्रशासन ने तकनीकी विशेषज्ञों को इस बारे में अवगत करवाया है और वे लोग इसकी जानकारी के लिए मौके पर जाएंगे

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

जैसलमेर: जमीन से निकल रही आग की लपटें( Photo Credit : प्रतिकात्मक तस्वीर)

Advertisment

जैसलमेर के भारत पाक सीमा के पास रामगढ़ कस्बे से पांच किलोमीटर दूर लोंगेवाला सड़क मार्ग पर स्थित बंजारों की ढाणी से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर जमीन में से आग की लपटें निकल रही है. उस रास्ते से मुरब्बों की तरफ जाने वाले लोगों को दिन में ये आग की लपटें नजर नहीं आती हैं, लेकिन रात के समय यह आग की लपटें दूर से ही नजर आ रही है. वहां से गुजरने वाले किसानों का कहना है कि यहां पर लंबे समय से आग जल रही है और हाल ही में हुई बारिश में भी यह आग नहीं बुझी.

यह भी पढ़ें: राजा मानसिंह हत्याकांड पर 35 साल के बाद आया फैसला,11 दोषियों को आज सुनाई जा सकती है सजा

जानकारी के अनुसार यहां पर पहले तेल गैस की खोज के लिए खुदाई की गई थी, लेकिन उसमें कुछ नहीं निकलने के कारण उसे बंद कर दिया गया था और उसपर लगे चोर पाइप उखाड़ कर ले गए. पाइप उखड़ने के बाद वहां पर एक गड्ढा बन गया और उस गड्ढे से आग निकलने लगी है.

यह भी पढ़ें:  सलमान खुर्शीद ने राजस्थान संकट को इस तरीके से सुलझाने की वकालत की, पायलट से तालमेल के पक्ष में...

प्रशासन ने तकनीकी विशेषज्ञों को इस बारे में अवगत करवाया है और वे लोग इसकी जानकारी के लिए मौके पर जाएंगे लेकिन तब तक आमजन में ये आग रहस्य पैदा कर रही है.

rajasthan Jaisalmer flames
Advertisment
Advertisment
Advertisment