जयपुर के बाजारों में करवा चौथ की धूम मची है बाजारों में भी खरीदारों की रौनक देखते ही बन रही है. जहां एक ओर महिलाएं अपने आप को सजाने-संवारने में व्यस्त है, तो वहीं दूसरी ओर पुरुष भी अपनी पत्नी को सरप्राइज गिफ्ट देने की तैयारी में जुट चुके है. करवा चौथ इस बार 17 अक्टूबर को पड़ रहा है. ऐसे में अब मात्र एक ही दिन शेष रह गया है. करवा चौथ का क्रेज नव विवाहित महिलाओं सहित अन्य महिलाओं में भी बहुत रहता है. महिलाओं की चौथ के लिए पहले से ही तैयारियां करना शुरू हो चुकी हैं.
करवा चौथ के अनुसार महिलाएं लाल रंग सहित ब्राइट रंग के कपड़ों को महत्व दे रही है. सदाबहार साड़ी के साथ इंडो वेस्टर्न कपड़ों को ज्यादा पसंद कर रही हैं. बाजार में इस बार इंडो वेस्टर्न के साथ प्लाजो कुर्ती, स्कर्ट कुर्ती सहित धोती कुर्ता काफी ट्रेंड में है बाजार में महंगे गिफ्ट्स के अलावा कम रेंज के गिफ्ट्स भी उपलब्ध है. जिसमें
कार्ड्स, वॉच, कप्स, चॉकलेट्स, विंग चैन, पिलो आदि शामिल है. ये सभी गिफ्ट्स 50 रुपए से 3 हजार रुपए के बीच में ही मिल जा रहे हैं.
पूजा सामग्री से भी सजा बाजार में करवा चौथ की पूजा सामग्री सहित करवा की भी बढ़चढ़कर खरीददारी की जा रही है. मिट्टी के करवा सहित चीनी के करवा भी बाजार
में उपलब्ध है. मिट्टी के करवा 10 रुपए से लेकर 50 रुपए तक उपलब्ध है. वहीं चीनी के करवे 5 रुपये से 30 रुपए तक हैं. इसके साथ ही चौथ माता का पोस्टर भी
बाजारों में उपलब्ध है, जिसमें चौथ माथा की कथा लिखी हुई है. पोस्टर का मूल्य 5 से 20 रुपए तक है. परिधानों के साथ महिलाएं ज्वेलरी की भी खरीदारी का रही है. ज्वेलरी में गोल्ड सिल्वर के अलावा सिल्वर ब्लैक पोलिश की ज्वैलरी काफी पसंद की जा रही है. ये ज्वेलरी इंडो वेस्टर्न कपड़ों सहित साड़ी पर परफेक्ट लुक देती है.
Source : अजय शर्मा