ओलंपियन और कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल विजेता एथलीट कृष्णा पूनिया एकबार फिर अपने काम की वजह से सुर्खियों में हैं। लेकिन कृष्णा इस बार अपने खेल की वजह से नहीं बल्कि अपने साहस की वजह से हैं। कृष्णा ने राजस्थान के चुरू में लड़कियों से छेड़छाड़ कर रहे बदमाशों को ना सिर्फ सबक सिखाया, बल्कि पुलिस के हवाले भी कराया।
ओलंपियन कृष्णा पूनिया ने चुरू जिले के राजगढ़ में अपनी कार से घूम रही थीं कि उन्होंने एक रेलवे क्रॉसिंग के पास कुछ बाइक सवार लड़कों को कुछ लड़कियों को परेशान करते हुए देखा। लड़कों को छेड़खानी करते देख पूनिया तुरंत अपनी कार से उतरीं और उन लड़कों की तरफ झपटीं।
यह भी पढ़ें- (Video) बेंगलुरु में अकेली लड़की देख कर वो उस पर जानवरों की तरह टूट पड़े, अब पुलिस उनकी तलाश में है और पूरा देश चाहता है वो दरिंदे जल्द पकड़े जाएं
जिसमें तीन में से दो लड़के कृष्णा को गाड़ी से उतरता देख पहले ही घटना स्थल से भाग चुके थे। तीसरा लड़का मोटरसाइकिल पर सवार होकर भागने लगा, तो कृष्णा उसके पीछे दौड़ पड़ीं। पूनिया ने उसका 50 मीटर तक पीछा किया और दबोच लिया।
पूनिया को यूं सड़क पर दौड़ता देख वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद कृष्णा ने सादुलपुर थाने फोन कर घटना की जानकारी दी। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंचने पर बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
यह भी पढ़ें- प्रीमियर बैडमिंटन लीग सिंधु की चेन्नई स्मैशर्स ने बेंगुलरू को 5-0 से दी शिकस्त
इस घटना के बाद पूनिया ने एक अखबार को बताया कि जब उन्होंने दो किशोरियों के संग छेड़खानी होते देखा तो उन्हें लगा कि वो उनकी बेटियां भी हो सकती थीं। ये ख्याल आते ही वो लड़कों को रोकने के लिए कार से झपट कर उतरीं और उनके खिलाफ एक्शन लिया।
पूनिया ने लोगों को द्वारा महिलाओं के संग छेड़खानी जैसी घटनाओं के प्रति मूक दर्शक बने रहने के प्रति चिंता जाहिर की। पूनिया ने कहा अगर हम आम आदमी इन घटनाओं को गंभीरता से लेने लगे तो ऐसी घटनाओं पर काफी नियंत्रण लग जायेगा।
Source : News Nation Bureau