Advertisment

तहसीलदारनी ने किया कोविड से मरी महिला का अंतिम संस्कार, घर से नहीं निकला कोई बाहर

रजनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, मुझे सरपंच ने सूचित किया कि एक कोविड मरीज का अंतिम संस्कार करने में कुछ समस्याएं हैं. मुझे यह भी पता चला कि उसके मृत शरीर को पहले उसके गांव ले जाना है, लेकिन एंबुलेंस उपलब्ध नहीं है.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Lady tehsildar performs last rites of COVID infected

तहसीलदारनी ने किया कोविड से मरी महिला का अंतिम संस्कार( Photo Credit : IANS)

Advertisment

राजस्थान के सीकर जिले में हुई एक घटना से साबित हुआ कि कोविड-19, मनुष्यों की जान तो ले ही रहा है, वह मानवता की हत्या भी कर रहा है और मानवीय भावनाएं भी खत्म कर रहा है. कोविड से मरी महिला का शव पांच घंटे तक उसके घर के बाहर पड़ा रहा. लेकिन अंतिम संस्कार के लिए उसके परिवार का कोई भी सदस्य या गांव के लोग अपने घर से नहीं निकले. महिला का पति भी असहाय सा अकेला, दूर खड़ा रहा. यह खबर जब गांव के सरपंच के माध्यम से धोद कस्बे की तहसीलदार रजनी यादव को मिली, तब वह कुछ लोगों को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंचीं. उन्होंने और उनकी टीम के लोगों ने पीपीई किट पहनने के बाद शव को कंधे पर रखा और अंतिम संस्कार किया.

यह भी पढ़ें : हरियाणाः मनोहर लाल खट्टर ने ऑक्सीजन के लिए 2 टैंकरों को रवाना किया

रजनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, मुझे सरपंच ने सूचित किया कि एक कोविड मरीज का अंतिम संस्कार करने में कुछ समस्याएं हैं. मुझे यह भी पता चला कि उसके मृत शरीर को पहले उसके गांव ले जाना है, लेकिन एंबुलेंस उपलब्ध नहीं है.

यह भी पढ़ें : दिल्ली के डिप्टी सीएम बोले- देशवासियों के बजाये केंद्र ने विदेशों में भेज दी वैक्सीन

उन्होंने कहा, हमने चिकित्सा विभाग से एंबुलेंस प्राप्त करने के लिए अपनी तरफ से प्रयास करना शुरू किया, लेकिन व्यर्थ साबित हुआ. रजनी ने कहा, "फिर हमने एक पिकअप वाहन किराए पर लिया और शव को उसके गांव ले गए. उसके पति और दो छोटे बच्चे जिनकी आयु 12-13 वर्ष थी, प्रतीक्षा कर रहे थे.

यह भी पढ़ें : तेलंगाना में 12 मई से 10 दिन का लगा लॉकडाउन, सिर्फ इस समय खुलेंगी दुकानें

उन्होंने कहा, हमने उसके परिवार के सदस्यों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई घर से बाहर नहीं निकला. जब उन्होंने घर से बाहर आने से इनकार कर दिया तब मैंने पीपीई किट पहनी और बच्चों को साथ ले जाकर उनकी मां का अंतिम संस्कार किया.

 

HIGHLIGHTS

  • कोविड-19, मनुष्यों की जान तो ले ही रहा है, वह मानवता की हत्या भी कर रहा है
  • कोविड से मरी महिला का शव पांच घंटे तक उसके घर के बाहर पड़ा रहा
  • अंतिम संस्कार के लिए उसके परिवार का कोई भी सदस्य या गांव के लोग अपने घर से नहीं निकले
कोरोनावायरस COVID कोरोना वायरस संक्रमण अंतिम संस्कार Lady tehsildar tehsildar COVID infected woman तहसीलदारनी अंतिम संस्का शवों के अंतिम संस्कार
Advertisment
Advertisment