राजस्थान में नेतृत्व परिवर्तन: सीएम अशोक गहलोत के घर विधायकों की बैठक, किसे मिलेगी कमान?

राजस्थान की राजनीति के लिए आज बड़ा दिन हो सकता है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के घर विधायकों की बैठक हो रही है. इस बैठक में राजस्थान की कमान किसके हाथों में होगी, इस बात का भी फैसला हो जाएगा. ये भी तय हो जाएगा कि अशोक गहलोत कब अपने पद से इस्तीफा देंगे...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Sachin Pilot and Ashok Gehlot

Sachin Pilot and Ashok Gehlot( Photo Credit : File)

Advertisment

राजस्थान की राजनीति के लिए आज बड़ा दिन हो सकता है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के घर विधायकों की बैठक हो रही है. इस बैठक में राजस्थान की कमान किसके हाथों में होगी, इस बात का भी फैसला हो जाएगा. ये भी तय हो जाएगा कि अशोक गहलोत कब अपने पद से इस्तीफा देंगे. माना जा रहा है कि वो इस्तीफा देने के बाद ही कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगे. ऐसा कांग्रेस में एक व्यक्ति-एक पद के तहत किया जा रहा है. अशोक गहलोत कांग्रेस पार्टी के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की कोशिश में हैं, जिसके लिए वो कांग्रेस पार्टी के शीर्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. राजस्थान में अभी तक सचिन पायलट को अशोक गहलोत की जगह पर मुख्यमंत्री पद का दावेदार माना जा रहा है. हालांकि सीपी जोशी जैसे वरिष्ठ नेताओं का नाम भी इस दौड़ में सामने आ रहा है. 

सोनिया की ही पसंद का होगा अगला सीएम

जानकारी के मुताबिक, अशोक गहलोत के आवास पर होने वाली बैठक में पार्टी के सभी विधायक मौजूद रहेंगे. इस बैठक में राजस्थान के AICC प्रभारी अजय माकन और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद रहेंगे. अजय माकन ने शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. जिसके बाद माना जा रहा है कि अजय माकन को सोनिया गांधी की पसंद की जानकारी मिल चुकी है. हालांकि कांग्रेस विधायक दल की बैठक में प्रस्ताव पारित होने की संभावना है, जिसमें राजस्थान में चेहरा बदलने पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी फैसला कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें: राजस्थान की सियासत: कांग्रेस-बीजेपी में CM पद के चेहरे को लेकर घमासान

अशोक गहलोत कर सकते हैं इस्तीफे की घोषणा?

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरने से पहले अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. ताकि किसी भी तरह के विवाद से बचा जा सके और राजस्थान में शांतिपूर्ण तरीके से सत्ता हस्तांतरित हो सके. अब भी राजस्थान कांग्रेस में अशोक गहलोत की सर्वाधिक पकड़ है. ऐसे में ये भी हो सकता है कि वो अपनी पसंद के नेता के नाम का प्रस्ताव बैठक में दें, जिसपर कांग्रेस विधायकों की मुहर लग जाए.

HIGHLIGHTS

  • राजस्थान में सत्ता परिवर्तन को लेकर बड़ी खबर
  • अशोक गहलोत के घर पर विधायकों की बैठक
  • अजय माकन-मल्लिकार्जुन खड़गे रहेंगे बैठक में मौजूद
congress सचिन पायलट अशोक गहलोत राजस्थान में नेतृत्व परिवर्तन Leadership change in Rajasthan
Advertisment
Advertisment
Advertisment