Rajasthan Locust Attack: राजस्थान में एक बार फिर टिड्डियों का खतरा मंडराने लगा है. आने वाले दिनों में किसानों की मुसीबतें बढ़ सकती हैं. हाल के दिनों में राजस्थान (Rajasthan) के रेगिस्तानी इलाकों में एक सर्वे हुआ है. सर्वे में बीकानेर (Bikaner) जिले के सुरधना में टिड्डियों को देखा गया है. साल 2019-20 को भला कौन भूल सकता है जब पाकिस्तान के रास्ते भारत में आई टिड्डियों ने देश के कई हिस्सों में जमकर तबाही मचाई थी. हालात ऐसे थे कि अचानक से आसमान में टिड्डियों का झुंड नजर आता था. इस झुंड में लाखों की तादाद में टिड्डियां होती थीं. झुंड रास्ते में पड़ने वाले पेड़ पौधों और फसलों को चट कर जाता था.
टिड्डियों के लिए अनुकूल है मौसम
गौरतलब है कि राजस्थान में इस साल अच्छी बारिश हुई है. बारिश की वजह से पश्चिमी राजस्थान के इलाकों में नमी है और इस नमी को टिड्डियों के लिए अनुकूल परिस्थिति माना जाता है. अब ऐसे हालात में टिड्डियों की संख्या बेहद तेजी से बढ़ती है. इसी वजह से टिड्डियों खतरे को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है. राजस्थान और गुजरात के कई जिलों का सर्वे करवाया जा रहा है. इसी सर्वे में बीकानेर में टिड्डियां एक्टिव देखी गई हैं.
टिड्डी दल ने मचाई थी तबाही
2019 और 20 में पाकिस्तान के रास्ते राजस्थान और गुजरात पहुंची टिड्डियों ने तबाही मचा दी थी. टिड्डी दल ने राजस्थान और गुजरात के कई जिलों में खेतों में खड़ी फसलों को बर्बाद कर दिया था. इससे हजारों किसानों को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ था. साल 2019-20 में जब टिड्डी दल ने बाड़मेर और जैसलमेर जिले में अटैक किया था. उस दौरान यहां के किसानों ने टिड्डी को भगाने के लिए खेतों के अंदर थाली बजाना, धुआं करना, डीजे बजाना या फिर कोई और देशी जुगाड़ करके अपने-अपने खेतों को टिड्डी से बचाने का जुगाड़ किया था.
ये भी जानें
बता दें कि, एक घंटे में टिड्डी दल 16 से 19 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है. हवा साथ दे ये दूरी और भी बढ़ सकती है. एक वयस्क टिड्डी अपने वजन के बराबर रोज खा सकती है. एक किलोमीटर के टिड्डी दल में करीब 4 करोड़ टिड्डियां होती हैं. वो एक दिन में उतना खा सकती हैं जिनता 35 हजार लोग एक दिन में खाएंगे. टिड्डियों का प्रजनन बेहद तेज गति से होता है और देखते ही देखते इनकी संख्या लाखों में पहुंच जाती है. टिड्डी दल अपने रास्ते में पड़ने वाली हजारों एकड़ फसल चट कर जाता है.
HIGHLIGHTS
- राजस्थान में मंडरा रहा है टिड्डियों का खतरा.
- बीकानेर में दिखा टिड्डियों का दल.
- खेतों में खड़ी फसलों को चट कर जाते हैं टिड्डी दल.
Source : News Nation Bureau