लोकसभा चुनाव 2019 के लिए राजस्थान की सबसे VIP सीटों में से एक जयपुर ग्रामीण सीट है. जयपुर ग्रामीण सीट पर लड़ाई दो खिलाड़ियों के बीच है. बीजेपी की तरफ से राज्यवर्धन सिंह राठौर (Rajyavardhan singh rathore) चुनावी मैदान में हैं तो वहीं कांग्रेस की तरफ से कृष्णा पूनिया (krishna poonia) उम्मीद्वार हैं.
कृष्णा हरियाणा के हिसार की रहने वाली हैं. सन् 2000 में इनकी शादी राजस्थान के चुरू जिले के गागर्वास के रहने वाले वीरेंद्र सिंह पूनिया से हुई. कृष्णा के पति भारतीय रेलवे में हैं और कृष्णा खुद एक डिस्क थ्रोअर हैं. कृष्णा पहली भारतीय महिला डिस्क थ्रोअर हैं जिन्हें राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक मिला हो.
वहीं बीजेपी उम्मीद्वार कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर मैदान में हैं. राजनिति में आने से पहले राठौर एक पेशेवर शूटर थे. उन्होंने 2004 में हुए ओलंपिक खेलों में डबल ट्रैप ईवेंट में रजत पदक जीता था. एकदशक से भी अधिक करियर में राज्यवर्धन सिंह ने सिंह राठौड़ ने राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में कई पदक जीत कर भारत का नाम रोशन किया.
राज्यवर्धन को 2005 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया. सेना और शूटिंग से उनकी सेवानिवृत्ति के बाद वह 2014 में बीजेपी सांसद बने. 2017 में उन्हें मोदी सरकार में फिर से कैबिनेट मंत्री बनाया गया. उन्हें युवा मामलों और खेल मंत्रालय का स्वतंत्र प्रभार दिया गया. बीजेपी ने जयपुर ग्रामीण सीट के लिए राज्यवर्धन सिंह राठौर पर भरोसा जताया है लेकिन जनता ने किस पर भरोसा जताया है यह आज पता चलेगा.
Source : News Nation Bureau