Jhalawar Baran Lok Sabha Election Result Update
राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से एक झालावाड़-बारां लोकसभा सीट वीआईपी सीट है. यहां से बीजेपी के दुष्यंत सिंह और कांग्रेस के प्रमोद शर्मा लड़ाई में हैं. दुष्यंत सिंह ने इस सीट से सांसद भी हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्हें 676102 वोट मिले थे. उन्होंने कांग्रेस के प्रोमोद भाया को 281546 वोटों से हराया था. झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र में आठ विधानसभा सीटें हैं.
अंता, किशनगंज, बारां-अटरू, छबड़ा, डग, झालरापाटन, खानपुर, मनोहर थाना. 2008 में यह निर्वाचन क्षेत्र बनाया गया. 2009 में यहां पहली बार चुनाव हुआ. दुष्यंत सिंह राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के बेटे हैं. कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया दुष्यंत के ममेरे भाई हैं. दोनों ही नेताओं का बचपन ग्वालियर के जय विलास पैलेस में बीता है.
वहीं कांग्रेस के प्रमोद शर्मा की बात करें तो वह राजस्थान विधनसभा के चुनाव से पहले ही बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे. वह झालावाड़ कॉलेज में छात्रसंघ के अध्यक्ष रह चुके हैं. प्रमोद शर्मा शुरू से ही संघ व भाजपा से जुड़े रहे हैं. दस साल पहले लोकसभा सीट बनी झालावाड़-बारां की जनता किसे चुनेगी यह आज पता चलेगा.
Source : News Nation Bureau