Lokendra Singh Kalvi Death: देश के राज्य राजस्थान से बड़ी खबर सामने आई है. यहां करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कलवी का निधन ( Lokendra Singh Kalvi Death ) हो गया है. पिछले कुछ दिनों ने उनकी तबीयत खराब चल रही थी. उनको ब्रेन स्ट्रॉक आया था, जिसके चलते उनको एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. लेकिन इलाज के दौरान उनको आए कार्डियक अरेस्ट ने उनकी जान ले ली. जानकारी के अनुसार नागौर के कलवी गांव में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
Weather Update: दिल्ली में गर्मी का मिजाज सख्त, 35 डिग्री के पार पहुंचा तापमान
कलवी पिछले कई सालों से सामाजिक मुद्दों को लेकर मुखर थे
जानकारी के अनुसार करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कलवी को पिछले साल जून 2022 में ब्रेन स्ट्रोक आया था, जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तभी से उनका इलाज चल रहा था. कलवी पिछले कई सालों से सामाजिक मुद्दों को लेकर मुखर थे. खासकर राजपूत समाज की मागों और मुद्दों को लेकर वो हमेशा तत्पर रहते थे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कलवी के पिता कल्याण सिंह कलवी केंन्द्र और राज्य मंत्री भी रह चुके हैं.
शर्मनाकः ट्रेन में नशे में धुत TT ने महिला के सिर पर कर दिया पेशाब, पति ने दबोचा
लोकसभा चुनाव भी लड़े थे कलवी
राजनीति में भी सक्रिय भूमिका निभा चुके लोकेंद्र सिंह कलवी नागौर से लोकसभा चुनाव भी लड़े थे. हालांकि उनको चुनाव में सफलता नहीं मिल पाई थी. लोकेंद्र सिंह के निधन से उनके समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई है. उनके समर्थक अपने नेता के अंतिम दर्शन को उनके पैत्रक गांव पहुंच रहे हैं.
HIGHLIGHTS
- देश के राज्य राजस्थान से बड़ी खबर सामने आई है
- करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कलवी का निधन
- पिछले कुछ दिनों ने उनकी तबीयत खराब चल रही थी