भारत-पाक सीमा से सटे सरहदी जैसलमेर जिले के नाचना कस्बे में एक प्रेमिका ने अपने परिजनों के साथ मिलकर प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया. प्रेमी पिछले दो दिनों से घर से गायब था. जब परिजनों को नहीं मिला तो, उन्होंने तलाश शुरू की और नाचना थाने में एमपीआर भी दर्ज कराई. पुलिस ने जांच शुरू की और प्रेमिका के पिता से गहन पूछताछ की तो पिता ने सब राज उगल दिया. उनकी निशानदेही के बाद युवक दीनाराम का शव सुनसान झाड़ियों में मिला.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के पेशावर में दो सिखों की गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार
प्रेम प्रसंग से नाराज ते परिजन
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नाचना निवासी दिनाराम पुत्र टिकुराम भील जाति से है. उसकी उम्र 38 वर्ष बताई जा रही है. वह 10 मई को घर से बिना बताए निकल गया। शिकायत के बाद पुलिस ने नाचना, मोहनगढ़ सहित आसपास के क्षेत्र में तलाश की तो नहीं मिला. तकनीकी सहायता से पुलिस ने जानकारी जुटाई तो दिनाराम की लोकेशन मोहनगढ़ के आसपास मिली. पुलिस की जानकारी के अनुसार दिनाराम मोहनगढ़ निवासी प्रेमिका धनी के पास अक्सर आता जाता रहता था. अक्सर धनी से मिलना परिजनों को नागवार गुजरा.
HIGHLIGHTS
- हत्या के आरोपी में 5 गिरफ्तार, दो अब भी फरार
- अपने पीहर मोहनगढ़ आने बाद रचि हत्या की साजिश
- पुलिस कू पूछताछ ने प्रेमिका के पिता कबूलाी गुनाह
पुलिस की सख्ती पर टूट गए प्रेमिका के पिता
पुलिस ने युवती के पिता से सख्ती से पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया. धनी के पिता ने बताया कि मैंने, मेरी पत्नी, पुत्र व पुत्री धनी व भाई के साथ मिलकर दिनाराम की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव को हमीर नाड़ा ( मोहनगढ़) के घने जंगलों में फेंक दिया. पुलिस ने युवती के परिजनों के साथ घटनास्थल का मुआयना किया तो प्रेमी दिनाराम की लाश क्षत विक्षत अवस्था में मिली. इसके बाद नाचना पुलिस सीओ कैलाश बिश्नोई के निर्देश पर नाचना एसएचओ रमेश ढाका मय टीम मामले की गंभीरता को देखते हुए हत्या में लिप्त प्रेमिका व तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर जुर्म में अन्य लिप्त आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है .
Source : News Nation Bureau