राजस्थान परिवहन निगम में घूसखोरी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में एसीबी ने कड़ी कार्रवाई की है. एंटी करप्शन ब्यूरो ने आठ परिवहन अधिकारी, 7 दलालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दलालों के द्वारा वाहन मालिकों को डरा-धमकाकर मासिक बंधी वसूलने का मामला है. तलाशी में तनुश्री लॉजिस्टिक से 16 लाख 91 हजार रुपये नकद बरामद हुई है. आरोपियों से अब तक एसीबी द्वारा रिश्वत लेन-देन सबंधी काफी रिकार्ड एवं कुल 1.5 करोड़ रुपये की बरामदगी हुई है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार के मामले को लेकर सदन में हंगामा, बीजेपी ने किया वॉकआउट
वहीं गजेन्द्र सिंह परिवहन निरीक्षक के यहां से 25 हजार, विनय बंसल, डीटीओ के यहां से 4 लाख 58 हजार रुपये, शिवचरण परिवहन निरीक्षक के यहां से 3 लाख 34 हजार रुपये, रतन लाल परिवहन निरीक्षक के यहां से 1 लाख 87 हजार रुपये, उदयवीर परिवहन निरीक्षक के यहां से 40 हजार रूपये, नवीन जैन परिवहन उप निरीक्षक के यहां से 1 लाख 45 हजार रुपये, जसवन्त सिंह बस संचालक गोल्ड लाइन ट्रान्सपोर्ट कम्पनी के यहां से 1 करोड़ 11 लाख रुपये, ममता पत्नी योगेश कुमार उर्फ बन्टी-तनुश्री लॉजिस्टिक के यहां से 4 लाख 96 हजार 500 रुपये, विष्णु कुमार निवासी कमला नेहरू नगर से 4 लाख 27 हजार 500 रुपये, मनीष निजी व्यक्ति के यहां से 1 लाख 20 हजार रुपये, राजकुमार यादव निवासी जयपुर के यहां से 1 लाख 82 हजार रुपये नकद बरामद हुई है.