Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक आदमी के प्राइवेट पार्ट से 1 किलो से ज्यादा सोना निकाला गया है. शख्स अबू धाबी से सोना अपने प्राइवेट पार्ट में छिपाकर ला रहा था. इसकी जानकारी पहले ही कस्टर ऑफिसर को मिल गई थी.
प्राइवेट पार्ट में छिपाया 90 लाख का सोना
जिसके बाद जैसे ही वह जयपुर एयरपोर्ट पहुंचा तो अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर एक्स-रे स्कैन किया और जिसमें उसके प्राइवेट पार्ट के पास कुछ कैप्सूल जैसे आकार का दिखाई दिया. उसके बाद अधिकारी उसे लेकर जयपुरी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर सोने के तीन टुकड़े निकाले. इस सोने का वजन 1 किलो से ज्यादा था. इसकी अनुमानित कीमत 90 लाख रुपये बताई जा रही है.
ऑपरेशन कर सोने को निकाला गया बाहर
मामले में कस्टम अधिकारियों ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि आरोपी की पहचान महेंद्र खान के रूप में की गई है. वह राजस्थान के ब्यावर जिले के सरगांव का रहने वाला है. अबू धाबी से महेंद्र खान 1 किलो से ज्यादा सोना प्राइवेट पार्ट में छिपा कर ला रहा था. पूछताछ में उसने बताया कि उसने सोने के कैप्सूल को एक स्थानीय पैरामेडिकल स्टाफ की मदद से अपने प्राइवेट पार्ट में छिपाया था.
यह भी पढ़ें- राजधानी लखनऊ को दिवाली से पहले दहलाने की साजिश, 10 बड़े होटलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी
अबू धाबी से लेकर जयपुर पहुंचा सोना
हालांकि महेंद्र के रेक्टम से सोना बरामद कर लिया गया है. उसने बहुत चालाकी से सोने को अपने प्राइवेट पार्ट में डबला लिया था ताकि वह जांच के दौरान बच सके, लेकिन कस्टमर ऑफिसर ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें- दिवाली-छठ के लिए रेलवे ने की स्पेशल तैयारी, यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई नई ट्रेनें
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है. यह पहला मामला नहीं है जब विदेश से सोने की तस्करी की जा रही है. इससे पहले भी कई बार ऐसे चौंकाने वाले मामले सामने आ चुके हैं. अब राजस्थान पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर इस घटना में शामिल लोगों का पता कर रही है.