Rajasthan Latest News: केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हाल ही में एक बयान में कहा कि राजस्थान में बुनियादी ढांचे, उद्योग, ऊर्जा और पर्यटन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. आम बजट में 12 नए औद्योगिक पार्कों को मंजूरी दी गई है, जिनमें जोधपुर, पाली, मारवाड़ औद्योगिक पार्क भी शामिल है. खट्टर ने बताया कि इन औद्योगिक पार्कों के बनने के बाद लगभग 40 हजार लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे, जिससे राज्य की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.
बजट के भाषण पर चर्चा
आपको बता दें कि मनोहर लाल खट्टर ने बजट भाषण के दौरान हुए विवादों पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा, ''बजट बड़ा होता है और उसमें कई बातों का उल्लेख किया जाता है. यह कहना गलत होगा कि किसी प्रदेश का नाम लेकर बाकी प्रदेशों को इग्नोर किया गया है. उदाहरण के तौर पर, अगर मैं राजस्थान के बजट की बात करूं तो प्रदेश के सभी 50 जिलों का उल्लेख कभी नहीं होता है, इसका मतलब यह नहीं है कि जिन जिलों का नाम नहीं लिया गया, वे बजट से बाहर हैं. बजट पूरे देश और हर प्रदेश के लिए है.''
यह भी पढ़ें: RJD ने किया बड़ा दावा, CM नीतीश कुमार के साथ 'खेला' कर सकती है BJP!
बजट का अनुमान और उपयोग
मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि बजट खर्च का अनुमान लगभग 48 लाख करोड़ रुपये का किया गया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह पैसा सिर्फ दो प्रदेशों में नहीं, बल्कि पूरे देश में खर्च होगा. बजट में सभी राज्यों को शामिल किया गया है और इसका फायदा हर प्रदेश को मिलेगा.
कांग्रेस की प्रतिक्रिया
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने आम बजट पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने बजट को 'राजनीतिक बजट' करार देते हुए कहा था कि इसमें राजस्थान का नाम तक नहीं आया. गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट में राजस्थान को निराशा ही मिली है. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा लगा कि बजट केवल आंध्र प्रदेश और बिहार को ही सौंप दिया गया हो.
राजस्थान के लिए विशेष पैकेज की मांग
वहीं अशोक गहलोत ने यह भी कहा कि राजस्थान को भौगोलिक और सामाजिक दृष्टि से विशेष पैकेज की आवश्यकता थी. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा डबल इंजन की सरकार से डबल विकास के दावे किए गए थे, लेकिन बजट में राजस्थान को नजरअंदाज किया गया.