Advertisment

राजस्थान: जयपुर के एक गांव में गिरा उल्का पिंड, सहमे लोग

राजस्थान की राजधानी जयपुर के भांकरोटा के मुकुंदपुरा गांव में तड़के आसमान से एक आग गोला गिरने के कारण लोगों में सनसनी फैल गई।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
राजस्थान: जयपुर के एक गांव में गिरा उल्का पिंड, सहमे लोग

राजस्थान की राजधानी जयपुर के भांकरोटा के मुकुंदपुरा गांव में तड़के आसमान से एक आग का गोला गिरने के कारण लोगों में सनसनी फैल गई। गोले के गिरते ही जोरदार सा धमाका भी हुआ। फिलहाल इसको देखने के लिए लोगो का मजमा लगा हुआ है। गांववालों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।

Advertisment

पुलिस के अनुसार ये काले पत्थर का ये टुकड़ा सुबह तड़के गांव में गिरा। इसका वजन करीब 5 किलो का है। जमीन पर गिरते ही गड्ढा बन गया और पत्थर के टुकड़े-टुकड़े हो गए। सबसे बड़े टुकड़े की लम्बाई करीब डेढ़ फीट है।

इसे भी पढ़ेंः शिवसेना ने कहा, किसानों की एकता तोड़ने की कोशिश कर रही है फडनवीस सरकार

पुलिस ने इस बारें में आर्कियोलॉजिस्ट विभाग को जानकारी दे दी है। आर्कियोलॉजिस्ट ने इसे उल्का पिंड होने का दावा किया है। फिलहाल इसकी जांच चल रही है। राज्य के उदयपुर में भी 5 साल पहले इस तरह की घटना सामने आई थी।

Advertisment

गौरतलब है कि एक रिपोर्ट के मुताबिक विश्व में 185 जगहों पर उल्का पिंड गिरने से प्रभावित स्थलों की पुष्ठि हो चुकी है। जिसमें भारत तीसरे नंबर पर है।

चैंपियंस ट्राफी 2017 से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Meteorite
Advertisment
Advertisment