VIDEO: सियार के आतंक से दहशत में शहर, महिला को बनाया निशाना, कुत्ता समझकर लोगों ने किया अनदेखा

राजस्थान के भीलवाड़ा शहर से एक वीडियो सामने आया है, जहां एक सियार ने आतंक मचा रखा है, सियार की हरकत से डर का माहौल बन गया है, सुबह 9 बजे शहर की संजय कॉलोनी में एक सियार देखा गया.

author-image
Garima Sharma
New Update
movement of jackal

VIDEO: सियार के आतंक से दहशत में ये शहर, महिला को बनाया निशाना, कुत्ता समझकर लोगों ने किया अनदेखा

Advertisment

राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में सियार के मूवमेंट से दहशत का माहौल बन गया है. शहर की संजय कॉलोनी में सुबह 9 बजे एक सियार देखा गया, जिसने इलाके के लोगों में हड़कंप मचा दिया. यह सियार एक खाली प्लॉट से निकलकर कॉलोनी की गलियों में घूमता रहा, लेकिन शुरू में लोगों ने इसे कुत्ता समझकर अनदेखा कर दिया. बाद में जब सियार ने दो लोगों पर हमला किया, तो स्थिति गंभीर हो गई और वन विभाग व नगर निगम की टीम हरकत में आई.

सियार के हमले में महिला घायल

संजय कॉलोनी में सियार के हमले से दो लोग घायल हुए. पहला हमला तेजाजी चौक की रहने वाली 45 वर्षीय महिला संतोष पत्नी भानु पर हुआ. सुबह जब वह किसी काम से अस्पताल जा रही थी, तो सियार ने अचानक उन पर हमला कर दिया. सियार ने महिला के हाथ पर पंजा मारा और उनकी एक उंगली को चबा लिया. संतोष को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

गलियों में मूवमेंट से दहशत

दूसरा हमला तिलक नगर निवासी 61 वर्षीय अब्दुल मुस्तकीम पर हुआ, जो एक कॉम्प्लेक्स में सिक्योरिटी गार्ड हैं. अब्दुल सुबह 6 बजे ड्यूटी पर थे, जब सियार ने उन पर हमला किया. हमले में उनके हाथ और पैर पर चोट आई, और उन्हें भी अस्पताल में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई.

वन विभाग कर रही तलाश

भीलवाड़ा के डीएफओ गौरव गर्ग ने बताया कि सुबह संजय कॉलोनी में सियार के घूमने की सूचना मिली थी. इसके बाद वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया. रेंजर और अन्य कर्मियों ने संभावित स्थानों पर सियार की तलाश की, लेकिन शाम 4 बजे तक सियार का कोई पता नहीं चला. सियार के बाजार और गलियों में लोगों की आवाजाही के कारण संभव है कि वह डरकर कहीं छिप गया हो. वन विभाग की टीम द्वारा सियार को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं.

बच्चों को बाहर न जाने की हिदायत

सियार की वजह से संजय कॉलोनी और आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई है. स्थानीय निवासी हिमांशु शुक्ला ने बताया कि सियार को बांस वाली गली में देखा गया, पहले लोगों ने इसे कुत्ता समझा, लेकिन बाद में जब सियार की पहचान हुई, तो डर का माहौल बन गया. कई लोगों ने अपने बच्चों को घरों से बाहर न निकलने की हिदायत दी है. सियार के मूवमेंट के कारण लोग घरों में कैद हो गए हैं और जरूरी काम होने पर भी समूह में ही बाहर निकल रहे हैं.

सियार का मूवमेंट कैमरे में कैद

संजय कॉलोनी के एक निवासी ने सियार के मूवमेंट का वीडियो बना लिया, जिसमें दिख रहा है कि सियार गलियों में घूम रहा था. इस वीडियो को देखकर लोगों में और ज्यादा डर फैल गया. स्थानीय लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम सियार की तलाश में जुटी हुई है. हालांकि, सियार अभी तक पकड़ा नहीं गया है.

सुरक्षा के इंतजाम और अगली कार्रवाई

वन विभाग की टीम सियार को पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इलाके में दहशत को कम करने के लिए नगर निगम और स्थानीय पुलिस भी सतर्क है. यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सियार पकड़ा जाए और किसी और को नुकसान न पहुंचे. लोगों को फिलहाल सतर्क रहने की सलाह दी गई है और बच्चों को बाहर खेलने से रोका जा रहा है.

rajsthan Rajsthan News update jackal in bhilwada movement of jackal jackal video
Advertisment
Advertisment
Advertisment