राजस्थान में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 'नागिन डांस' की सजा

एक वायरल वीडियो (Viral Video) में दो युवक सड़क पर नागिन डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्हें डांस करने की सजा राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) ने कथित तौर पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में दी.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Nagin Dance punishment for flouting lockdown guidelines

राजस्थान में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 'नागिन डांस' की सजा( Photo Credit : IANS)

Advertisment

एक वायरल वीडियो ( Viral Video ) में दो युवक सड़क पर नागिन डांस ( Nagin dance ) करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्हें डांस करने की सजा राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police ) ने कथित तौर पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में दी. सूत्रों ने बताया कि वीडियो झालावाड़ जिले का है और पुलिस कथित तौर पर ऐसे युवकों को बिना वजह घर से बाहर निकलने पर सजा दे रही है. वायरल वीडियो ( Viral Video ) में कुछ पुलिसकर्मी वीडियो शूट करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि अन्य दोनों को अपना नृत्य जारी रखने के लिए कह रहे हैं.

यह भी पढ़ें : खुशखबरी! अब एक फोन पर मिलेंगे ऑक्सीजन सिलेंडर, जानें मोबाइल नंबर

प्रदेश में नए मामले 10,290 , रिकवर हुए 24,440

राजस्थान में रविवार को (शाम को समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान) कोरोना वायरस से संक्रमित 156 और लोगों की मौत हो गई . वहीं 10,290 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है. हालांकि इसी दौरान 24,440 मरीजों के ठीक होने से राज्य में कोविड-19 के कुल उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी आई है. चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमित 156 और लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में अब तक इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या बढकर 6,777 हो गई है. वहीं राज्य में अभी 1,94,382 कोरोना वायरस संक्रमित मरीज उपचाराधीन हैं. शनिवार को यह संख्या 2,08,688 थी.

यह भी पढ़ें : कोविड किट क्या होता है, अब क्यों होता जा रहा है जरूरी

रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 10,290 नए मरीजों के कोरोना वायरस से संक्रमण होने की पुष्टि हुई है. सबसे अधिक राजधानी जयपुर में 2558 नए मामले आए हैं. इसके अलावा जोधपुर में 776,उदयपुर में 607, कोटा में 481, अलवर में 445, सीकर में 429, भरतपुर में 424 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. आंकडों के अनुसार बीते 24 घंटों में राज्य में 24,440 और मरीज ठीक हुए है.

HIGHLIGHTS

  • एक वायरल वीडियो में दो युवक सड़क पर नागिन डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं
  • राजस्थान पुलिसने कथित तौर पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में दी सजा
  • प्रदेश में पिछले 24 घंटे में नए मामले 10,290 , रिकवर हुए 24,440 हुए
Nagin Dance violating lockdown in Rajasthan violating lockdown लॉकडाउन का उल्लंघन नागिन डांस नागिन डांस की सजा
Advertisment
Advertisment
Advertisment