Naresh Meena arrested: बीते दिन राजस्थान के दिवली उनियारा में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने SDM अमित चौधरी को थप्पड़ लगा दिया था. जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी कर ली गई थी. जब पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर ले जा रही थी, उसी समय नरेश मीणा के समर्थकों ने पुलिस की गाड़ी पर पत्थरबाजी शुरू कर दी और नरेश मीणा को वहां से भगाकर ले गए थे.
नरेश मीणा गिरफ्तार
घटना के एक दिन बाद गुरुवार की सुबह नरेश मीणा खुद ही मीडिया के सामने आए और उन्होंने बताया कि आखिर क्यों यह घटना घटी. साथ ही नरेश मीणा ने कहा कि अब उन्हें किरोड़ीलाल मीणा से ही न्याय की उम्मीद है. किरोड़ीलाल ही उन्हें और गांव के लोगों को न्याय दिलाएंगे. वहीं, फरार नरेश मीणा ने आत्मसमर्पण कर दिया है. पुलिस ने उन्हें समरावत गांव से गिरफ्तार कर लिया है.
#WATCH | Tonk, Rajastha: Police arrests Naresh Meena from Samravata VIllage.
— ANI (@ANI) November 14, 2024
Naresh Meena, independent candidate for Deoli Uniara assembly constituency by-polls in Tonk district, after he allegedly physically assaulted SDM Amit Chaudhary at a polling booth yesterday pic.twitter.com/v8meme4qsw
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी की सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने चुनाव जीतने के लिए खड़ा किया या क्या किया. कल की घटना दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. कल की घटना के बाद सरकार का इकबाल बचा है क्या. कल जो घटना घटित हुई है, वह मामूली घटना नहीं है. एसडीओ पद के अधिकारी को कोई व्यक्ति थप्पड़ लगा रहा है. यह स्थिति बनी ही क्यों. हम बार-बार सरकार को कहते हैं, आप गुड गर्वनेस दो.
यह घटना बीजेपी की नाकामी
प्रदेश की जनता का भलो हो. हम आलोचना करते हैं तो उसको सकारात्मक रूप में लेना चाहिए. हम अगर कुछ कहते हैं तो हमारी बातों में दम नहीं है तो उसका खंडन करो. दम है तो सुधार को, लोकतंत्र में यही होता है, लेकिन बीजेपी की फितरत में विपक्ष की भावनाओं की आदर करना है ही नहीं.
#WATCH | Jodhpur | On Tonk SDM alleged assault case & law and order condition in the state, Congress leader & Former CM Ashok Gehlot says, "...Why did a situation arise where an SDM was slapped? How did he (Independent MLA Naresh Meena) have the courage to do such a thing? The… pic.twitter.com/fyVcmwuDXR
— ANI (@ANI) November 14, 2024
एक साल के शासन में बीजेपी ने क्या काम किया?
बीजेपी ना जिले खत्म कर पाए, ना नगर निगम वापस कर पाए हैं, सालभर हो चुका है. ये लोग फैसले नहीं कर पा रहे हैं. हमारे वक्त में 6 महीने में जो फैसले हुए थे, अगर हमने गलती की है तो उसमें सुधार कीजिए, रिव्यू करें. आप बार-बार पिछली सरकार पर आरोप लगा रहे हैं. आप लोग कब तक आरोप लगाएंगे. आप लोगों ने एक साल में क्या किया है. अब वो वक्त आ गया है जब जनता और विपक्ष बीजेपी से सवाल पूछेगी. वहीं, नरेश मीणा की बात करें तो उन पर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं.