उदयपुर घटना की देशभर में निंदा, बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

उदयपुर मर्डर केस पर तमाम राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Capture  1

File photo( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

उदयपुर मर्डर केस पर तमाम राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. इस बीच कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि उदयपुर के और राजस्थान के इतिहास में कभी ऐसी वीभत्स घटना नहीं देखी गई पूरे देश का माहौल खराब हो रहा है और बार-बार अशोक गहलोत जी प्रधानमंत्री से आवाहन कर रहे हैं कि वह सामने आए और पूरे देश को संबोधित करें और नफरत को कम करने के लिए कदम उठाएं और शांति स्थापित करने की प्रधानमंत्री की अपील का ज्यादा असर होगा.

Udaipur murder case: CM अशोक गहलोत ने बुलाई अधिकारियों की बैठक, कानून-व्यवस्था पर चर्चा

सवाल -- लॉ & ऑर्डर राज्य का मामला,कन्हैया ने पहले ही दी थे शिकायत पर कोई कारवाई नही हुई और ये घटना हुई 

-- तमाम पहलुओं की जांच हो रही है और जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी इस पर हम सबको भरोसा रखना

 भाजपा का आरोप कांग्रेस सरकार का बड़ा फेलियर है इसलिए प्रधानमंत्री को घेर रही गहलोत सरकार -- जब शंभू रेगर राजसमंद में अफराजुल को मारकर उसका वीडियो बनाकर वायरल चलता है किसकी सरकार थी कमलेश तिवारी सुबोध सिंह अखलाक पहलू जब इनकी हत्या होती है तब किसकी सरकार थी माहौल कौन खराब कर रहा है इस सवाल से बचने की कोशिश की हो रही है?

सवाल -- क्या कांग्रेस की कोई जिम्मेदारी नहीं है?

अशोक गहलोत सरकार ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए 6 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया हमारे यहां ऐसी परंपराएं नहीं है जहां आप आत्ताइयो को माल्यार्पण किया जाए जैसा सुबोध सिंह के वक्त हुआ था ठंड में भी लिंचिंग के एक आरोपी को मंत्री ने माला पहनाई थी हम इस तरीके की राजनीति नहीं करते

सवाल -- ये आतंकी सोच का नतीजा?

सुबोध का मामला हो,अखलाक का मामला,कमलेश तिवारी का मामला ये सोच में खोट हैं और माहोल खराब करने की कोशिश की जा रही है उसको रोकना होगा

Source : Mohit Bakshi

Udaipur tribal woman Udaipurcrime Rajasthancrime Nationwidecondemination Nationwidecrime
Advertisment
Advertisment
Advertisment