Advertisment

उदयपुर कन्हैयालाल हत्याकांड में NIA कोर्ट सुनाएगा फैसला, 8 आरोपियों पर चार्ज तय

28 जून 2022 को कन्हैयालाल की मोहम्मद रियाज़ अटारी और गौस मोहम्मद ने निर्मम तरीके से गला काटकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद देश में आक्रोश का माहौल था. लोगों ने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की थी. इसी कड़ी में मंगलवार को एनआईए की विशेष अदालत फैसला सुनाने जा रही है.

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
nia

कन्हैयालाल हत्याकांड पर कोर्ट का फैसला( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड में शामिल आरोपियों को आज एनआईए मामलों की स्पेशल कोर्ट फैसला सुनाएगा. 8 आरोपियों पर स्पेशल कोर्ट ने पिछले महीने जनवरी में ही आरोप तय कर दिए थे. इसमें गौस मोहम्मद, मोहम्मद रियाज अत्तारी, आसिफ, मोहम्मद मोहसिन, वसीम अली, मोहसिन खान, मो. जावेद, मुस्लिम खान पर अन्य धर्म व जाति को अपमानित व क्षति पहुंचाने सहित आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के चार्ज तय किए थे. 28 जून 2022 को कन्हैयालाल की मोहम्मद रियाज़ अटारी और गौस मोहम्मद ने निर्मम तरीके से गला काटकर हत्या कर दी थी.

घटना के बाद देश में आक्रोश का माहौल था. लोगों ने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की थी. इसी कड़ी में मंगलवार को एनआईए की विशेष अदालत फैसला सुनाने जा रही है. पिछले दिनों कोर्ट ने एक आरोपी को जमानत दे दी थी. जमानत पर बाहर चल रहे आरोपी फरहाद मोहम्मद पर आज फैसला सुनाया जाएगा.

एनआईए ने कुल 11 आतंकियों को आरोपी बनाया
गौरतलब है कि कन्हैयालाल हत्याकांड की जांच एनआईए को सौंप दी गई थी. एनआईए ने कुल 11 आतंकियों को आरोपी बनाया था, इनमें से 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इसमें 2 पाकिस्तान के आतंकी है एनआईए जांच में सामने आया कि आरोपियों ने पूरी साजिश के तहत कन्हैयालाल साहू हत्याकांड को अंजाम दिया. 

Source : News Nation Bureau

udaipur udaipur news Udaipur Kanhaiyalal Murder Case udaipur kanhaiyalal murder Tailor Kanhaiyalal Murder Case nia court on kanhaiyalal murder case
Advertisment
Advertisment