राजस्थान के नागौर जिले के कुचामन सिटी के रहने वाले मोहम्मद हुसैन को एनआईए की टीम ने गिरफ्तार किया है. आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए फंडिंग करने के आरोप में मोहम्मद हुसैन को पकड़ा गया है. एनआईए ने सोमवार सुबह जयपुर एयरपोर्ट से उसे अपने शिकंजे में लिया.
नागौर जिले के कुचामन के गुलजरपुरा के रहने वाले मोहम्मद हुसैन पर हाफिज सईद से जुड़े होने और उसके लिए फंडिंग करने आरोप है. काफी समय से इसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया हुआ था. जिसके बाद एनआईए की टीम उसे पकड़ने की लगातार कोशिश कर रही थी. रविवार के दिन सूचना मिली की हुसैन दुबई से जयपुर पहुंचने वाला है. जिसके बाद एनआईए ने स्थानीय पुलिस की मदद से उसे आज (21 जनवरी) को जयपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया.
इसे भी पढ़ें: सवर्णों को आरक्षण अब संवैधानिक प्रावधान, बिहार में भी जल्द होगा लागूः नीतीश कुमार
बताया जा रहा है कि फंडिंग के अलावा मोहम्मद हुसैन देश में कट्टरता फैलाने का काम करता था. एनआईए की टीम उसे अपने साथ दिल्ली ले आई है. जहां उससे पूछताछ की जा रही है.माना जा रहा है पूछताछ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के देश में फैले नेटवर्क के बारे में और भी सूचनाएं मिल सकती हैं.
Source : News Nation Bureau