Advertisment

जैसलमेर-बाड़मेर बॉर्डर पर जवानों का संपर्क बाकी दुनिया से कटा, कई दिनों से नहीं कर पा रहे हैं फोन, जानें वजह

राजस्थान के जैसलमेर और बाड़मेर बॉर्डर पर तैनात जवानों का संपर्क देश के बाकी हिस्सों से कट गया है. पिछले 13 मई से यहां तैनात जवान अपने परिजनों से भी बात नहीं कर पा रहे हैं.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
जैसलमेर-बाड़मेर बॉर्डर पर जवानों का संपर्क बाकी दुनिया से कटा, कई दिनों से नहीं कर पा रहे हैं फोन, जानें वजह

फाइल फोटो

Advertisment

राजस्थान के जैसलमेर और बाड़मेर बॉर्डर पर तैनात जवानों का संपर्क देश के बाकी हिस्सों से कट गया है. पिछले 13 मई से यहां तैनात जवान अपने परिजनों से भी बात नहीं कर पा रहे हैं. इसके पीछे वजह एनएसएस 6 सेटेलाइट का बंद हो जाना है. पिछले 13 मई से यह सेटेलाइट खराब है जिसकी वजह से फोन बंद है.हमारे संवाददाता अजय शर्मा के मुताबिक 150 सीमा चौकियों के 7500 जवान अपनी घर की खैर-खबर नहीं ले पा रहे हैं. वो किसी से फोन के जरिए संपर्क नहीं साध पा रहे हैं. इसके साथ ही ऑपरेशनल क्रियाकलापों में भी परेशानी आ रही है.

और पढ़ें: नालंदा: सरकारी अस्पताल से नवजात की चोरी, परिजनों ने काटा गदर, देखें VIDEO

एनएसएस 6 सेटेलाइट की अवधि खत्म होने की वजह से यह बंद हो गई है. जिसकी वजह से 150 सीमा चौकियों पर करीब 2400 फोन बंद हो गए हैं. इतने दिन गुजर जाने के बाद भी अभी तक केंद्र सरकार की ओर से किसी प्रकार की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है.

इसे भी पढ़ें:पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने खाली किया अपना सरकारी आवास, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

बताया जा रहा है कि देश में दूर-दराज के क्षेत्रों में दूर संचार के विभिन्न अधिकारियों को एसईएस डायरेक्टर इंडिया एण्ड साउथ ईस्ट एशिया ने एक मेल भेजकर जानकारी दी थी कि ट्रांसपोर्डर एनएसएस 6 सैटेलाइट 13 मई 2019 से टर्न ऑफ हो गया हैं. इसके कारण देश में विभिन्न क्षेत्रों में लगे हुवे डीएसपीटी फोन की सर्विस नहीं मिल सकेगी.

HIGHLIGHTS

  • जैसलमेर-बाड़मेर बॉर्डर पर जवानों से संपर्क टूटा
  • कई दिनों से जवान नहीं कर पा रहे हैं अपने परिवार से बात
  • एनएसएस 6 सेटेलाइट बंद हो जाने की वजह से ये हाल हुआ
rajasthan BSF Jawan Jaisalmer border nns 6 satellite barmer border
Advertisment
Advertisment
Advertisment