अलवर जिले के थानागाजी थाने में 2 मई को हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं अभी 4 आरोपी वांछित चल रहा है. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए 14 दलों का गठन किया गया है. पुलिस महानिदेशक श्री कपिल गर्ग ने बताया कि मामला दर्ज होते ही जांच शुरू कर दी गई है. पीड़िता के बयान दर्ज कर लिया गया है. मेडिकल परीक्षण कराने के बाद, अपराधियों की धरपकड़ की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. दुष्कर्म में लिप्त सभी आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. किसी को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने बताया कि किसी भी तरह लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. लापरवाही या अनियमितता पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मैं इस मामले को गंभीरता से ले रहा हूं. राज्य के डीजीपी खुद इस मामले की निगरानी कर रहे हैं और दोषियों को सजा दी जाएगी.
Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot on alleged gang-rape in Alwar: I'm taking this case seriously, state DGP himself is monitoring the case & culprits will be punished. pic.twitter.com/qifcf3twpR
— ANI (@ANI) May 7, 2019
थानाधिकारी को किया निलंबित
श्री गर्ग ने बताया कि 2 मई को थानागाजी में गैंगरेप का मामला दर्ज करवाया गया था. पीड़िता का आरोप है कि पति के साथ बाइक से जा रही थी. इस दौरान 5 लोगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. पुलिस ने अभी तक 5 आरोपियों में से एक आरोपी इंद्राज गुर्जर को गिरफ्तार किया है. आरोपी इंद्राज ट्रक ड्राइवर है व प्रागपुर गांव का निवासी है. उन्होंने बताया कि शेष वांछित 4 आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने के लिए 14 दलों का गठन किया गया है.
Kapil Garg, DGP Rajasthan on alleged gang-rape in Alwar: A case has been registered against 5 people, one person has been arrested out of those five. 14 teams are working on the case. pic.twitter.com/3exuKiDifs
— ANI (@ANI) May 7, 2019
आरोपियों के खिलाफ होगी बड़ी कार्रवाई
श्री गर्ग ने बताया कि राजस्थान पुलिस द्वारा किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. दर्ज मामलों की तफ्तीश कर मुल्जिम को सजा दिलाने के विशेष प्रयास किये जा रहे हैं. पुलिस महानिदेशक ने कहा कि हमारा मकसद है कि न केवल मामला दर्ज हो, बल्कि आरोपी को तुरंत गिरफ्तार किया जाए. श्री गर्ग ने कहा की महिलाओं के विरुद्ध अपराधों पर मुख्यालय से विशेष निगरानी की जा रही है. महिलाओ के विरुद्ध होने वाले अपराधों के प्रति तत्काल गंभीरता से कार्रवाई करने और इस संबंध में विशेष ध्यान देने हेतु समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.
HIGHLIGHTS
- 5 आरोपियों में से एक गिरफ्तार, चार वांछित
- राजस्थान पुलिस महानिदेशक बोले आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी
- 2 मई को महिला के साथ हुआ था गैंग रेप