PM Modi in Sikar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के सीकर में आज (27 जुलाई) एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी यहां से देश के नौ करोड़ किसानों के खातों में बटन दबाकर 'पीएम किसान सम्मान निधि' भी ट्रांसफर करेंगे. सीकर के सांवली सर्किल में प्रस्तावित इस जनसभा के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सुबह 11 बजे पीएम मोदी सीकर पहुंचेंगे जहां वह दोपहर एक बजे तक रुकेंगे. इस दौरान वह राज्य और देश को कई और भी तोहफे देंगे.
ये भी पढ़ें: IND vs WI: दोनों टीमों की ये हो सकती है प्लेइंग 11, ये बड़ा खिलाड़ी होगा बाहर!
पीएम मोदी शेखावादी की धरती से देश को कई सौगात
पीएम मोदी शेखावाटी की धरती से देश के नौ करोड़ किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि का पैसा ट्रांसफर करेंगे इसके साथ ही वह कई अन्य योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी की इस जनसभा को लेकर सीकर समेत राजस्थान के लोगों में भारी उत्साह बना हुआ है. इस दौरान पीएम मोदी राष्ट्र को 1.25 लाख प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र समर्पित करेंगे साथ ही यूरिया गोल्ड को भी लांच करेंगे. इसके साथ ही राजस्थान को छह एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय और एक केंद्रीय विद्यालय की सौगात भी देंगे. इनके अलावा प्रधानमेंत्री आज सात मेडिकल कॉलेजों की आधारशिला भी रखेंगे. साथ ही पांच नए मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन भी करेंगे.
किसानों के हित में करेंगे यूरिया गोल्ड लॉन्च
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने सीकर के कार्यक्रम के दौरान देश के किसानों के हित में यूरिया गोल्ड लॉन्च करेंगे. बता दें कि भारत सरकार ने यूरिया गोल्ड के नाम से सल्फर लेपित यूरिया को मंजूरी दी है. एससीयू यानी सल्फर लेपित यूरिया मिट्टी में सल्फर की कमी को दूर करेगा, जो एक प्रमुख सूक्ष्म पोषक तत्व है जो फसलों के लिए बहुत जरूरी है. नीम लेपित यूरिया की तुलना में एससीयू में नाइट्रोजन उपयोग दक्षता अच्छी होती है. इसके अलावा ये जल प्रदूषण और नमक सूचकांक में भी करी करा है. इससे मिट्टी के संघनन को बचाया जाता है साथ ही फसल की गुणवत्ता और पैदावार में भी बढ़ोतरी होती है.
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली-NCR में भारी बारिश के आसार, इन राज्यों में IMD की ताजा अपडेट
राष्ट्र को समर्पित करेंगे 1.25 लाख 'प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सीकर जनसभा के दौरान राष्ट्र को सवा लाख 'प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र' भी समर्पित करेंगे. बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार वर्तमान में चल रहे उर्वरक खुदरा दुकानों को मॉडल उर्वरक खुदरा दुकानों में बदलने जा रही है. जिन्हें 'प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्र' (PMKSK) नाम दिया गया है. PMKSK कृषि संबंधी सभी इनपुट और सेवाओं के लिए वन स्टॉप शॉप होगी. जहां से किसानों को सभी तरह के उर्वरक और बीज, कृषि-इनपुट, कीटनाशक और कृषि उपकरणों के अलावा मिट्टी और बीज के लिए परीक्षण जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी. इन दुकानों के जरिए किसानों में जागरुक किया जाएगा. साथ ही यहां से सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी हासिल की जा सकेगी.
HIGHLIGHTS
- सीकर में पीएम मोदी की जनसभा आज
- 9 करोड़ किसानों को जारी करेंगे KSN की किस्त
- पांच नए मेडिकल कॉलेजों का करेंगे उद्घाटन
Source : News Nation Bureau