कोटा के जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. शुक्रवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा के अस्पताल पहुंचने से पहले बिछाए गए हरे कालीन ने बीजेपी को एक और मौका दे दिया है. ऐसे में कांग्रेस ने बीजेपी को आगाह किया है कि वह अस्पताल में हुई बच्चों की मौत पर राजनीति न करे. यहां अभी तक 104 बच्चों की मौत हो चुकी है. इस मसले पर राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन सिंह समेत स्मृति ईरानी निशाने पर ले चुकी हैं. इसके अलावा बसपा और सपा भी निशाना साधने में पीछे नहीं हैं.
यह भी पढ़ेंः राहुल बाबा! CAA कानून नहीं पढ़ा है तो इटली में इसका ट्रांसलेशन भेजने को तैयार हूं: अमित शाह| 10 Points
मंत्री के दौरे से पहले हरा कालीन
शुक्रवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा के अस्पताल दौरे से पहले बिछाई गई हरी कालीन ने बीजेपी को नया मुद्दा थमा दिया. हालांकि मीडिया में हरी कालीन को प्राथमिकता देते देख उसे हटा लिया गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. लोन अस्पताल में बच्चों की मौत को लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी भी चिंता जाहिर कर चुकी हैं. ऐसे में राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने बीजेपी की आलोचना करते हुए कहा, 'बीजेपी मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है. इस मामले में राजनीति नहीं की जानी चाहिए. मुख्यमंत्री (अशोक गहलोत) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को राज्य में आने का निमंत्रण दिया है.'
यह भी पढ़ेंः J & K: राजौरी में माइन ब्लास्ट में लेफ्टिनेंट समेत चार जवान जख्मी
केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल करेगा दौरा
गौरतलब है कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को अविनाश पांडे को तलब कर इस मामले पर चिंता जाहिर की थी. उन्होंने पार्टी के मुख्यमंत्री को निर्देश दिया था कि वे इस मामले में काम कर जरूरी इंतजाम करें, ताकि इस प्रकार की घटना को रोका जा सके. हर तरफ से आलोचनाओं का सामना कर रहे राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत ने गुरुवार को ट्विटर पर कहा, 'मैं केंद्र सरकार के विशेषज्ञ प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करता हूं और राज्य सरकार राजस्थान को 'निरोगी' बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. बच्चों की मौतों के प्रति सरकार संवेदनशील है और इस मामले में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. कोटा में मृत्यु दर में कमी आई है.'
HIGHLIGHTS
- बच्चों की मौत पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज.
- गहलोत सरकार पर बसपा और सपा भी निशाना साधने में पीछे नहीं हैं.
- जेके लोन में अभी तक 104 बच्चों की मौत हो चुकी है.
Source : News State