राजस्थान में 6 भारतीय प्रशासनिक अधिकारियों (IAS) का तबादला कर दिया गया है. दो संभागीय आयुक्त और दो कलेक्टर बदले गए हैं. अब तक अलवर कलेक्टर आनंदी थीं. अब उनकी जगह नन्नूमल पहाड़िया ये जिम्मेदारी निभाएंगे. अब आनंदी जल्द मसूरी में प्रशासनिक प्रशिक्षण अकादमी के लिए रिलीव होंगी. समित शर्मा को जोधपुर के बजाय अब जयपुर संभागीय आयुक्त पद की जिम्मेदारी मिली है. राजेन्द्र किशन का कद बढ़ा है. अभी तक श्रम विभाग में संयुक्त सचिव पद की जिम्मेदारी निभा रहे थे. अब सवाई माधोपुर में कलेक्टर होंगे. हृदेश शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. सचिव जेडीए जयपुर पद की बड़ी जिम्मेदारी मिली है. हृदेश शर्मा प्रमोटी आईएएस हैं.
बहुत अहम जगह पर पोस्टिंग मिली है. मौजूदा जेडीए सचिव आलोक रंजन एमडी चिकित्सा सेवा निगम लिमिटेड की जिम्मेदारी निभाएंगे. जीएडी सचिव के बाद राजेश शर्मा को एक और अहम जिम्मेदारी मिली है. उन्हें अभी तक पशुपालन और आयुर्वेद जैसे विभागों में पोस्टिंग मिलती रही है. अब जोधपुर में संभागीय आयुक्त होंगे. जोधपुर का संभाग इस दृष्टि से भी अहम है कि मुख्यमंत्री का गृह जिला जोधपुर है. आलोक रंजन का भार हल्का किया. JDA जैसी अहम जगह पर वे अब तक सचिव रहे. उन्हें अब चिकित्सा सेवा निगम लिमिटेड एमडी का कार्यभार मिला. हालांकि कोरोना के समय दवा खरीद की अहम जिम्मेदारी होगी.
Source : News Nation Bureau