अपने उग्र बयानों के लिए चर्चित रहे हिन्दूवादी नेता प्रवीण भाई तोगड़िया के निशाने पर पिछले कुछ वक्त से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी सरकार है. नागौर जिले के कुचामन सिटी के दौरे पर आए तोगड़िया ने ये सिलसिला यहां भी जारी रखा और राम मंदिर मुद्दे पर अध्यादेश नहीं लाने के प्रधानमंत्री मोदी के बयानों पर उन्होंने खूब हमले किए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अध्यादेश लाने से मना कर दिया है. मंदिर पर कानून नहीं लाना हिंदुओं के साथ सबसे बड़ा धोखा है.
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगड़िया नागौर जिले के कुचामन सिटी के दौरे पर हैं जहां उनका स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया.
मीडिया से रूबरू हुए प्रवीण तोगड़िया ने कहा, पीएम मोदी और उनकी सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वे राम मंदिर पर अध्यादेश नहीं लाएंगी, यानी वो मंदिर नहीं बनाने जा रहे हैं. बीजेपी राम मंदिर के सहारे ही केंद्र और यूपी की सत्ता में आई है. वो ट्रिपल तलाक के मुद्दे के लिए कानून बनाकर श्रेय लेने में लगी है, लेकिन राम मंदिर के लिए कानून नहीं बना रही है.
इसे भी पढ़ें : ‘वंदे मातरम्’ मामले में बैकफुट पर मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार, ये लिया निर्णय
इस दौरान तोगड़िया ने पीएम मोदी को लोकसभा चुनाव के बाद गुजरात जाकर आराम करने की सलाह दे दी. अबकी बार हिन्दू सरकार का नारा देते हुए तोगड़िया ने कहा कि इस बार नरेंद्र मोदी पीएम पत का चेहरा नहीं होंगे.
इसके साथ ही तोगड़िया ने यह भी ऐलान किया कि अगले एक महीने में वो नई राजनीतिक पार्टी बनाएंगे और अगामी लोकसभा चुनाव के सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारेंगे.
Source : News Nation Bureau