राजस्थान टेंट हादसे में 18 लोगों की मौत, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और मुख्यमंत्री ने जताया दुख

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हादसे में बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो गई, यह अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
राजस्थान टेंट हादसे में 18 लोगों की मौत, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और मुख्यमंत्री ने जताया दुख

prime-minister-narendra-modi-express-sad-on-rajasthan-tent-accident

Advertisment

राजस्थान के बाड़मेर जिले के बालोतरा में हुए टेंट हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई. वहीं 50 से अधिक लोग घायल हो गए. यह हादसा राम कथा सुनने के दौरान पंडाल गिरने से हुआ. कथा सुन रहे सैकड़ों श्रद्धालु पंडाल के नीचे दब गए. जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई. सभी घायलों को उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लोग दहशत में आ गए. घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इस हृदयविदारक घटना पर पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख व्यक्त किए है.

यह भी पढ़ें - 

प्रधानमंत्री मोदी ने इस भयावह घटना पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने मृतक के परिजनों को शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है. साथ ही घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि यह घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. घायलो के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हादसे में बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो गई. यह अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है. ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करने, शोकाकुल परिजनों को सम्बल देने की प्रार्थना करता हूं. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव का कार्य किया जा रहा है. सम्बंधित अधिकारियों को हादसे की जांच करने, घायलों का शीघ्र उपचार सुनिश्चित करने तथा प्रभावितों एवं उनके परिजनों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

वहीं इस हादसे के मद्देनजर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने अपना दौरा रद्द कर दिया. केंद्रीय मंत्री ने रांची का दौरा रद्द कर दिया है. हादसा होने के तुरंत बाद केंद्रीय मंत्री बाड़मेर के लिए रवाना हो गया. कैलाश चौधरी बाड़मेर से सांसद चुने गए हैं. पीएम मोदी सरकार में कैलाश चौधरी को कृषि राज्य मंत्री निर्वाचित किया गया.

PM modi amit shah union-minister rajasthan Ashok Gehlot barmer Kailash Chaudhary rajasthan tent accident katha pandal 18 death 50 injured
Advertisment
Advertisment
Advertisment