बूंदी राजस्थान के राज्य मंत्री अशोक चांदना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है. विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता जेपी मीणा के साथ गाली गलौज और मारपीट करने का आरोप अशोक चांदन पर लगा हुआ है.
मीणा समाज ने 25 फरवरी तक राज्यमंत्री का दर्जा खत्म करने समेत गिरफ्तारी की मांग की है. मीणा समाज भारी संख्या में अशोक चांदना के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. इसके बाद अशोक चांदना के खिलाफ ज्ञापन सौंपा.
बता दें कि सोमवार की रात राज्यमंत्री अशोक चांदना और डिस्कॉम एक्सईएन जेपी मीणा के बीच के विवाद हुआ था. जिसका वीडियो बुधवार को वायरल हुआ. इस वीडियो में राज्यमंत्री मीणा को धमकाते नजर आए. इस दौरान एसई गजेंद्रसिंह बैरवा, एक्सईएन विश्वंभर सहाय, हिंडौली एईएन राजेंद्रसिंह मौजूद थे.
Source : News Nation Bureau