Advertisment

Pulwama attack : शहीद रोहिताश के पिता ने कहा, शहादत का बदला लो, 50 की जगह 500 को मारो

पिता की नम आंखों में गुस्सा है, पार्थिव शरीर को गांव में आने से पहले-पहले वे उन आंतिकयों के कफन देखना चाहते हैं

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
Pulwama attack : शहीद रोहिताश के पिता ने कहा, शहादत का बदला लो, 50 की जगह 500 को मारो

Pulwama attack : पुलवामा आतंकी हमले के बाद शहीद के पिता को चाहिए बदला

Advertisment

जम्मू कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवान रोहिताश लांबा बेटे के जन्म की खुशियां मनाकर आठ दिन पहले ही ड्यूटी पर गये थे, लोकिन मोर्चे पर बंदूक थामने से पहले ही पुलवामा में कायराना आंतकी हमले में शहादत दे दी. रोहिताश के भाई ओमप्रकाश ,जितेंद्र खुद को संभाल नहीं पा रहे हैं. वे अब अपने भाई के पार्थिव देह का इंतजार कर रहे हैं. पिता की नम आंखों में गुस्सा है, पार्थिव शरीर को गांव में आने से पहले-पहले वे उन आंतिकयों के कफन देखना चाहते हैं जिन्होने उसके भाई को उससे छीना. रोहिताश की पत्नी की तबियत पति की शहादत की खबर मिलने के साथ ही बिगड़ गई. वे अस्पताल में भर्ती हैं लेकिन जयपुर का गोविंदपुरा गांव अपने सपूत की शहादत पर तो गर्व कर रहा है. और पूरे गांव का खून उबल रहा है.

यह भी पढ़ें- Pulwama attack : शहीद देश के जवानों के बदले में आतंकी दुश्मनों के 4200 सिर पर फतह करके लाएं

जयपुर से 50 किलोमीटर दूर गोविंदपुरा गांव में शहीद रोहिताश लांबा के घर के हर सदस्य की आंख नम है पिता की नम आंखों में गुस्सा है अपने मामा हरफूल की गोदी में खेल रहा शहीद रोहिताश का 2 साल का बेटा भी आज अपने घर मे लोगों के मेले को देखकर हैरान है, मगर शायद अपने पिता को भी खोज रहा है. उस शहीद पिता को जो अपने बेटे के जन्मोत्सव कार्यक्रम में बेटे को लाड़ कर वापिस आने का वादा करके गया था. वे भूल नहीं पा रहे हैं कि आठ दिन पहले ही उसका बेटा गांव से ड्यटूी पर गया था. रोहिताश को बेटा हुआ था उसका जलवा पूजन का कार्यक्रम धूमधाम से मनाकर गया था.

यह भी पढ़ें- Pulwama Attack: एक्शन में मोदी सरकार.. बदला लेने के लिए सेना को खुली छूट

शहीद के पिता बाबूलाल का कहना है कि पुलवामा आंतकी हमले से कुछ देर पहले ही उसकी भाई से लंबी बात हुई थी और वह बार-बार कह रहा था उसके लिए देश और ड्यूटी पहले है. फोन से मेरी बात हुई तो शहादत से पहले वह कह रहा था कि पैसे भेज दिए हैं. मेरे बेटे की शहादत का बदला लो 50 की जगह 500 को मारो. रोहिताश की दो साल पहले ही शादी हुई थी वह परिवार का इकलौता कमाने वाला था. पत्नी मंजू देवी को रोहिताश की शहादत की खबर देने की हिम्मत 24 घंटे बाद भी किसी की नहीं हुई. लेकिन जैसे ही पता चला उनकी तबियत बिगड़ गई. अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

यह भी पढ़ें- Pulwama Attack: 42 जवानों की शहादत पर पटाखे फोड़कर मनाया गया जश्न, जम्मू में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे

रोहिताश के भाई ओमप्रकाश लाम्बा ने कहा कि भाई की शहादत का बदला लिया जाना चाहिए, वे एक के बदले दस आंतकियों को मारें. मैं भी सेना में जाना चाहता हूं. गोविंदपुरा गांव इतना गुस्से में है कि गांव के लोगों ने पुलिस और जिला प्रशासन के अफसरों के आने पर उन्हें लौटने के लिए कह दिया कहा रोहिताश जिंदा चाहिए या फिर उसकी शहादत के लिए जिम्मेदार आंतिकयों की मौत. गांव के लोगों से पीएम से मांग की, कि इस बार महज एक और सर्जिकल स्ट्राईक से काम नहीं चलेगा सीधी पाकिस्तान से जंग हो.

यह भी पढ़ें- Pulwama Attack : बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने शहीदों को अपने एक माह वेतन किया समर्पित

रोहिताश ही नहीं, राजस्थान के 5 लाल पुलवामा में शहीद हुए हैं, धौलपुर का लाल भागीरथ भी पुलवामा में शहीद हुआ. भागीरथ की मां का रो रो कर बुरा हाल है. वे रोते हुए बार-बार कह रहीं है कि मुझसे मेरा बेटा छीनने वालों का कत्ल कीजिए..

Source : News Nation Bureau

Jaipur indian-army rajasthan Jammu and Kashmir Indian government Pulwama Attack CRPF Soldiers Martyrs saheed jawan Govindpura village
Advertisment
Advertisment