Advertisment

COVID-19 को लेकर बोले राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री, कहा- क्वारेंटाइन सजा नहीं सुरक्षा है

डाॅ. शर्मा ने कहा कि खांसी-जुकाम या कोरोना के किसी भी लक्षण पाए जाने के बाद सेल्फ क्वारेंटाइन रहकर कोरोना पर आसानी से लगाम लगाई जा सकती है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
raghu sharma

डॉ रघु शर्मा( Photo Credit : फाइल)

Advertisment

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने कहा कि क्वारेंटाइन सजा नहीं सुरक्षा है. आमजन इसका अनुशासन के साथ पालन करें. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी जिला कलेक्टर्स को क्वारेंटाइन के दौरान समय पर ब्रेकफास्ट, लंच व डिनर देने व अलग-अलग कमरे (लेट-बाथ सहित) उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. डाॅ. शर्मा ने कहा कि खांसी-जुकाम या कोरोनावायरस (Corona Virus) के किसी भी लक्षण पाए जाने के बाद सेल्फ क्वारेंटाइन रहकर कोविड -19 (COVID-19) पर आसानी से लगाम लगाई जा सकती है. उन्होंने  कहा कि क्वारेंटाइन रिकवरी पीरियड होता है, इसमें जितनी सावधानी बरती जाए उतना ही जल्दी फायदा मरीज को मिलता है.

22 फीसद मरीज हुए पाॅजीटिव से नेगेटिव
डाॅ. शर्मा ने कहा कि भले ही प्रदेश के 25 जिलों तक कोरोना पहुंच गया और संक्रमितों की संख्या भी बढ़ रही है लेकिन एक सुखद बात यह भी है अब तक 121 लोग पाॅजीटिव से नेगेटिव हो चुके हैं. इनमें से 62 लोगों को तोे डिस्चार्ज भी कर दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के लिए यह फख्र की बात है कि कुल संक्रमितों से से 22 फीसद मरीज उपचार के बाद पाॅजीटिव से नेगेटिव भी हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें-Lock Down में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज से गरीबों को 29352 करोड़ की आर्थिक मदद     

कोरोना के कुचक्र को तोड़ने के लिए ज्यादा सैंपलिंग जरूरी
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि रामगंज में कोरोना के कुचक्र को तोड़ने के लिए रूटिन सैंपलिंग के अलावा क्लसटर मैनेजमेंट सैंपलिंग भी की जा रही है. सरकार का जोर ज्यादा से ज्यादा सैंपलिंग पर है. उन्होंने कहा कि जितने ज्यादा टेस्ट होंगे उतना ही जल्दी हालात का आकलन कर काबू पाया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें-COVID-19 से दुनिया में एक लाख 14 हजार 245 मौतें, अमेरिका में 22 हजार से ज्यादा की मौत

आमजन अनुशासन में रहे
उन्होंने आमजन से प्रशासन का पूर्ण सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि भीलवाड़ा में हम इसलिए कामयाब हो सके क्योंकि वहां के प्रशासन, चिकित्सा विभाग और पुलिस का जनता ने हर कदम पर साथ दिया. लाॅकडाउन या कफ्र्यू के दौरान आमजन बिलकुल घर से ना निकलें. सरकार इस दौरान राशन, दूध व अन्य सुविधाएं उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था कर रही है. उन्होंने कहा कि आमजन अनुशासन में रखकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे तो हम इस महामारी को जल्द हरा सकेंगे.

बयानबाजी नहीं काम करने का समय
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए काम कर रही है. ऐसे में किसी भी विचारधारा के लोगों को बयानबाजी से बचना चाहिए. उन्होंने कहा कि अभी राजनीति करने का समय नहीं है. इस दौर में केवल और केवल यही सोचना चाहिए कि कैसे हम कोरोना से प्रदेश और देश को बचाया जाए.

covid-19 corona-virus coronavirus Quarantine Jodhpur Corona Virus Dr Raghu Sharma
Advertisment
Advertisment