एक ओर जहां देश मे एनआरसी के जरिए सरकार घुसपैठ को रोकने की कोशिश कर रही है तो वही राजस्थान में 13 बांग्लादेशियों को जयपुर का निवासी बना दिया गया है. इस खुलासे के बाद सियासी गलियारों में जमकर बयानबाजी हो रही है. वहीं मामला उजागर हुआ तो अब इन बांग्लादेशियों को वापस भेजने की कवायद शुरू करने का दावा किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: भारत के लिए दूसरा 27 फरवरी, कुलभूषण जाधव पर ICJ का फैसले के बाद पाकिस्तान ने कहा
इसको लेकर बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता सतीश पूनिया ने कहा, ये विचित्र सी बात है सरकार की नीतियों में विरोधाभास है,
राजधानी जयपुर में इस किस्म से घुसपैठ होती है कि उनको राशन कार्ड आधार कार्ड दे दिए जाते हैं. इस बात को लेकर सदन में भी विधायकों ने नाराजगी जताई है.त्रिपुरा, आसाम से घुसपैठ समाप्त हो गई मगर जयपुर में ऐसा होना गंभीर है. इस मामले को पार्टी के फॉर्म पर उठाएंगे.
यह भी पढ़ें: किसानों के लिए नया आविष्कार, ड्रोन से हो सकेगा खाद का छिड़काव, जानें कैसे करेगा काम
वहीं सरकार के मंत्री इस मामले की जांच करवाने का दावा कर रहे हैं. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का कहना है कि यह मामला मेरे संज्ञान में है.पूरे मामले को दिखवाएंगे. दरसल 2005 में जेडीए ने बगराना कच्ची बस्ती को हटाकर बक्सवाला में शिफ्ट किया था, उस समय बगराना में कुछ बांग्लादेशी भी रह रहे थे. इन लोगों ने भी दस्तावेज लगाकर आवेदन किया और इन्हें क्वार्टर मिल गए. अब मामला खुलासा होने के बाद सियासत तो होगी ही.