Advertisment

कोरोना वायरस: राजस्थान में एक और मौत, संक्रमण के 33 नये मामले आए सामने

राजस्थान में कोरोना वायरस से एक और मरीज की मौत हो जाने के बाद इस संक्रमण से राज्य में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 107 हो गई है.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
corona virus

कोरोना वायरस( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

राजस्थान में कोरोना वायरस से एक और मरीज की मौत हो जाने के बाद इस संक्रमण से राज्य में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 107 हो गई है. इसके अलावा रविवार को संक्रमण के 33 नये मामले सामने आए, जिससे राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 3,741 हो गयी है. अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य रोहित कुमार सिंह ने बताया कि जयपुर में वायरस से संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई. राज्य में इस संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 107 हो गई है.

उन्होंने बताया कि रविवार को संक्रमण के 33 नये मामले सामने आये, जिनमें से जयपुर में 10, उदयपुर एवं कोटा में नौ-नौ, अजमेर एवं पाली में दो-दो और डूंगरपुर में एक मामला सामने आया है। राज्य में अब तक कुल 3,741 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 2,176 लोग संक्रमणमुक्त हो गए है। जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 57 हो गई है, जबकि जोधपुर में 17 और कोटा में 10 रोगियों की मौत हो चुकी है.

हालांकि अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के अलावा 61 वे लोग भी शामिल हैं, जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर एवं जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है। भाषा कुंज सिम्मी सिम्मी

Source : Bhasha

covid-19 corona-virus corona corona new cases
Advertisment
Advertisment
Advertisment