Advertisment

राजस्थान: गौशाला में अचानक बीमार पड़ी 78 गायों की मौत, जहरीला चारा खाने की आशंका

राजस्थान के चुरू जिले की एक गौशाला में शुक्रवार शाम से अब तक 78 गायों की मौत होने का मामला सामने आया है. यह घटना सरदारशहर में बिल्युबास रामपुरा की श्रीराम गोशाला का है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
cow death

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

राजस्थान के चुरू जिले की एक गौशाला में शुक्रवार शाम से अब तक 78 गायों की मौत होने का मामला सामने आया है. यह घटना सरदारशहर में बिल्युबास रामपुरा की श्रीराम गोशाला की है. अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार शाम के बाद से इस गोशाला में 78 गायों की मौत हो चुकी है जबकि कुछ अन्य भी बीमार हैं.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी आतंकवादी बड़ी साजिश को देने वाले थे अंजाम, सुरक्षाबलों ने किया बेहतरीन काम: वीके सिंह

पशुपालन एवं चिकित्सा विभाग की टीमें मौके पर मौजूद हैं. विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. जगदीश बरबड़ ने बताया कि गोशाला में शुक्रवार शाम को गायें अचानक बीमार होने लगी. रात में 78 गायों ने दम तोड़ दिया. कुछ और गायें भी बीमार हैं.

ये भी पढ़ें- पंजाब के किसान संगठनों ने किया बड़ा फैसला, सभी ट्रेनों के लिए खोला रेल ट्रैक

हालांकि उनमें से ज्यादातर की हालत ठीक है. उन्होंने बताया कि संभवत: कुछ विषाक्त चीज खाने के कारण ऐसा हुआ. चारे के नमूने लेकर उसे जांच के लिए भेजा गया है.

Source : Bhasha

Rajasthan News rajasthan Gaushala Churu News Cows Death
Advertisment
Advertisment