राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले चुनावी बिगुल बजाते हुए मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 'राजस्थान गौरव यात्रा' शनिवार से शुरू करेने जा रही है। इस यात्रा के दौरान वह कई जनसभाएं करेंगी और साथ ही उनका जनता के साथ संवाद भी करेंगी।
वहीं प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने एक बार फिर इस यात्रा के आयोजन और प्रयोजन पर निशाना साधते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री को गौरव यात्रा की बजाय जवाबदेही यात्रा निकालनी चाहिए और जनता को बताना चाहिए कि वह अपने कितने चुनावी वादों को अब तक पूरा कर पाई हैं।
इस पर बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी ने कहा, 'यह यात्रा एक जन यात्रा बनेगा, एक सैलाब बनेगा, इस यात्रा से विपक्ष टूट जाए ऐसी स्थिति बनाएंगे।'
उन्होंने यह भी कहा कि हमारी पार्टी 95 लाख कार्यकर्ताओं वाली पार्टी है।
और पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: बिना पीएम चेहरे के उतरेगा विपक्ष, सोनिया की जगह क्या प्रियंका होंगी मैदान में ?
इसके साथ ही प्रदेशाध्यक्ष ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी के नेता जिस तरह से व्यहार कर रहे है। वो लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है, हम मुकाबला करना चाहते है लेकिन कांग्रेस बड़े पेड़ की तरह खोखली हो गई है।'
उन्होंने कहा कि कांग्रेस आपस में लड़कर कमजोर हो गई है उनके पास नेतृत्व का संकट है।
बता दें कि मुख्यमंत्री राजे इस यात्रा की पहली जनसभा चार अगस्त को राजसमंद में करेंगी। वह पहले चारभुजाजी मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना के साथ कांकरोली स्थित द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन करेंगी और इसके बाद में नाथद्वारा के लिए रवाना हो जाएंगी।
प्रदेश में साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी की इस यात्रा को शक्ति परीक्षण के रूप में देखा जा रहा है। पार्टी इसकी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
वसुंधरा राजे का 'राजस्थान गौरव यात्रा' चालीस दिन की होगी।
और पढ़ें: मोबाइल की हो रही है जासूसी?,UIDAI के बाद टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने भी 'कथित' हेल्पलाइन नंबर पर झाड़ा पल्ला
Source : News Nation Bureau