राजस्थान में अमित शाह की ललकार, किसान सम्मलेन में कांग्रेस पर इन मुद्दों पर साधा निशाना

राजस्थान में आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर बीजेपी तैयारियों में जुट गई है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने नागौर में किसान सम्मलेन में संबोधित किया.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
राजस्थान में अमित शाह की ललकार, किसान सम्मलेन में कांग्रेस पर इन मुद्दों पर साधा निशाना

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह

Advertisment

राजस्थान में आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर बीजेपी तैयारियों में जुट गई है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने नागौर में किसान सम्मलेन में संबोधित किया. इस दौरान अमित शाह ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, एक समय था जब किसानों को यूरिया लेने के लिए लाठी खानी पड़ती थी और यूरिया की कालाबाजारी की जाती थी लेकिन मोदी सरकार ने यूरिया की नीम कोटिंग करके कालाबाजारी को बंद किया. मोदी सरकार ने किसानों को यूरिया देने का काम किया है. पढ़िए अमित शाह के भाषण की बड़ी बातें.

सम्मेलन के दौरान अमित शाह ने कहा 'किसान समृद्ध तो देश समृद्ध' का मंत्र लेकर चली है. प्रधानमंत्री बनने से पहले ही नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता से वादा किया था कि केंद्र में बनने वाली देश के किसानों के प्रति समर्पित होगी.' अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय बजट में किसान को दी जाने वाली राशि को भी दोगुना किया है. इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कांग्रेस पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से सवाल पूछा कि यूपीए सरकार ने बजट में किसानों के लिए कितनी राशि आवंटित की थी. अमित शाह ने बीजेपी शासित राज्यों में किसानों को दिए जाने वाले लाभ को भी गिनाया. उन्होंने कहा, . देश में जिन-जिन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकारें हैं वहां कृषि विकास दर दहाई अंकों में रहा है जबकि कांग्रेस की सरकारों में यह काफी कम है.'

अमित शाह ने कहा कि केंद्र में 10 सालों तक चलने वाली सोनिया-मनमोहन-राहुल गांधी की यूपीए सरकार के दौरान देश की कृषि विकास दर ऋणात्मक थी जबकि पिछले चार सालों में कृषि विकास दर 4% से अधिक पहुंचा है. अगर कांग्रेस की सरकारों ने आजादी के 70 सालों में किसानों की भलाई के लिए काम किया होता तो आज भारतीय किसान विश्व के सबसे समृद्ध किसान होते। हमारे दिल में किसानों के लिए दर्द है और उनकी भलाई के लिए काम करने का जज्बा है.'

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगे कहा, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने 2022 तक किसानों की आय को दुगुना करने का लक्ष्य रखा है और इसकी प्राप्ति के लिए मजबूत कदम उठाते हुए फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को लागत मूल्य का डेढ़ गुना करने का निर्णय लिया है. बीजेपी की वसुंधरा सरकार राजस्थान में किसानों को कृषि के लिए ब्याजमुक्त ऋण मुहैया करा रही है। इतना ही नहीं, वसुंधरा सरकार ने किसानों के 50,000 रुपये तक के कर्ज को भी माफ़ कर दिया है जिससे राज्य के लाखों किसानों को फायदा पहुंचेगा.'

अमित शाह ने सम्बोधन के दौरान प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के भी फायदे गिनाये. उन्होंने कहा, 'खेतों को पानी पहुंचाने के लिए लगभग 70,000 करोड़ रुपये के बजट की प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के साथ-साथ नहरों और बांधों पर काम चल रहा है जबकि वसुंधरा सरकार ने अलग से 44,000 करोड़ रुपये की लागत से राजस्थान नहर सिंचाई योजना की शुरुआत की है. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के नारे, चुनावी नारे नहीं होते, हम इसे हकीकत में बदलना जानते हैं और हमने ऐसा करके दिखाया है। भारतीय जनता पार्टी हमेशा किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाते हुए खड़ी और एवं उनके उत्थान के लिए संकल्पित है'

अमित शाह ने कहा कि यूरिया की कालाबाज़ारी को कम करने के लिए सरकार ने ठोस कदम उठाये है. उन्होंने कहा, 'मोदी सरकार ने आपदा से होने वाले फसल नुकसान पर पर मिलने वाले मुआवजे को दुगुना किया है, यूरिया की कालाबाजारी ख़त्म की गई है और स्वायल हेल्थ कार्ड के माध्यम से लैब को लैंड तक पहुंचाया गया है.'

किसनों को संबोधित करते हुए उन्होंने विपक्ष को घेरा. अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस को देश की सुरक्षा की नहीं बल्कि अपने वोट बैंक की चिंता है। कांग्रेस पार्टी न तो किसानों का भला कर सकती है और न ही देश की सुरक्षा ही कर सकती है। वह 'जय जवान, जय किसान' के मंत्र को जमीन पर लागू ही नहीं कर सकती.

Source : News Nation Bureau

amit shah farmers-rally rajasthan assembly elections 2018
Advertisment
Advertisment
Advertisment