Advertisment

Rajasthan Assembly Elections 2023: सीएम गहलोत का नामांकन होगा रद्द! बीजेपी ने की शिकायत

Rajasthan Assembly Elections 2023: बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि सीएम अशोक गहलोत के द्वारा जो जानकारी एफिडेविट में दी गई है वो गलत है.

author-image
Vikash Gupta
New Update
Rajasthan Politics

Rajasthan Politics ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान में चुनावी बिसात बिछ चुकी है. सभी पार्टियां और नेता अपनी जीत के लिए जोर अजमाइस कर रहे हैं. राजस्थान में 25 नवबंर को वोट डाले जाएंगे वहीं चुनाव के नतीजे 5 दिसंबर को सामने आएगा. इस बीच राजस्थान कि राजनीति एक बार फिर गरम हो सकती है. दरअसल केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता चुनाव आयोग पहुंच गए है. मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने चुनाव आयोग को शिकायत की है कि राजस्थान के सीएम गहलोत का निर्वाचन रद्द किया जाए. 

गलत जानकारी

बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि सीएम अशोक गहलोत के द्वारा जो जानकारी एफिडेविट में दी गई है वो गलत है. सीएम अशोक गहलोत ने सरदारपुरा से अपना नामांकन किया है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि सीएम गहलोत ने अपने ऊपर चल रहे है आपराधिक केस की जानकारी छुपाई है. बीजेपी ने दावा किया है कि जमीन घोटाले और रेप से संबंधित केस की जानकारी नहीं दी है. 

केस की सुनवाई 24 नवंबर को

केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा है कि जनप्रतिनिधि कानून के अनुसार सीएम गहलोत का नामांकन खारिज किया जाए क्योंकि उन्होंने नामांकन में चुनाव आयोग को सभी जानकारी नहीं दी है. कानून के अनुसार उम्मीदवार पर चल रहे सभी केस की जानकारी देना अनिवार्य है लेकिन उन्होंने जानकारी छुपाई है और अधूरी जानकारी दी है. मंत्री गजेन्द्र सिंह ने कहा कि जमीन घोटाले का मामला 2015 से चल रहा है. इसकी सुनवाई इसी महीने के 24 नवंबर को है. वहीं दूसरा रेप का मामला है जिसकी सुनवाई जारी है. 

मामले की होगी जांच 

मामले की शिकायत मिलने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने रिटर्निंग ऑफिसर से मामले पर पूरी जानकारी मांगी है. वहीं चुनाव आयोग ने बताया कि सरदारपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अशोक गहलोत के खिलाफ शिकायत मिली है. इसमें आरोप लगाया गया है कि उन्होंने एफिडेविट में गलत जानकारी दी है. इसकी विस्तृत जानकारी मांगी गई है रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है हलांकि इसकी जांच की जाएगी.  

नामांकन में कांग्रेस अध्यक्ष साथ

सीएम अशोक गहलोत ने 6 नवंबर को जयपुर के सरदारपुर विधानसभा सीट से नामांकन किया है. नामांकन के पहले उन्होंने अपनी बड़ी बहन से मिलने उनके आवास पहुंचे थे. कांग्रेस प्रत्याशी ने इसके बाद अपने समर्थकों के साथ शक्तिप्रदर्शन की थी. सीएम गहलोत के साथ नामांकन के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल हुए थे.  

Source : News Nation Bureau

rajasthan election Rajasthan News Jaipur News Rajasthan Assembly Elections 2023 सीएम गहलोत सीएम गहलोत नामांकन CM Gehlot nomination CM Gehlot CM Ashok Gehlot gave details of assets राजस्थान न्यूज जयपुर न्यूज राजस्थान चुनाव सीएम अशोक गहलोत
Advertisment
Advertisment